राष्ट्रीय अधिवेशन में हुए अहम फैसले, केवल 1 रु में होगी शादी, न बजेगा डी.जे., न परोसी जाएगी शराब

punjabkesari.in Monday, Feb 24, 2020 - 10:04 AM (IST)

गोहाना (अरोड़ा) : नरवाल खाप में अब शादियां केवल 1 रुपए में होंगी। दहेज के लेन-देन को प्रतिबंधित कर दिया गया है। विवाह में डी.जे. बजाने व शराब परोसने पर भी पाबंदी लगा दी गई है। ये महत्वपूर्ण फैसले नरवाल खाप के राष्ट्रीय स्तर के अधिवेशन में हुए। अधिवेशन गोहाना के गांव कथूरा स्थित नरवाल खाप के मुख्यालय नरवाल भवन में हुआ।  

अधिवेशन की अध्यक्षता खाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष भले राम नरवाल ने की। नरवाल खाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष भले राम नरवाल ने अधिवेशन में पहुंचे प्रतिनिधियों से भ्रूण जांच न करवाने का संकल्प सामूहिक रूप से करवाया, वहीं लड़का हो या लड़की, दोनों को ज्यादा से ज्यादा पढ़ाने के लिए प्रेरित भी किया।

उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के लिए नरवाल खाप समॢपत रहेगी। वहीं नरवाल खाप के नरवाल भवन पर अधिवेशन में जमकर ‘लक्ष्मी’ बरसी। सोनीपत के भाजपा सांसद रमेश कौशिक तथा सोनीपत जिला परिषद की चेयरपर्सन मीना नरवाल में से प्रत्येक ने 11-11 लाख रुपए, चरखी-दादरी के विधायक सोमवीर सांगवान और शामली के विधायक तेजेन्द्र नरवाल में से हरेक ने 2.51-2.51 लाख रुपए देने का ऐलान किया।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Related News

static