हरियाणा के इस जिले के बस स्टैंड पर खर्च होंगे 1.3 करोड़, यात्रियों की परेशानी होगी खत्म

punjabkesari.in Monday, Dec 29, 2025 - 08:49 PM (IST)

हांसी: बस स्टैंड पर वर्षों से चली आ रही पानी की निकासी की समस्या का स्थायी समाधान की आस जगी है। इसके लिए करीब 1.3 करोड़ रुपये की लागत से ड्रेनेज सिस्टम विकसित किया जाएगा। इस योजना के तहत बस स्टैंड परिसर में जमा होने वाले पानी को निकालने के लिए आधुनिक ड्रेनेज सिस्टम बनाया जाएगा। तोशाम रोड स्थित डिस्पोजल पंप तक अलग से सीवरेज लाइन बिछाई जाएगी।


योजना के अनुसार, बस स्टैंड पर 15 हॉर्स पावर की दो मोटर लगाई जाएंगी। इन मोटरों की सहायता से बस स्टैंड में जमा पानी को उठाकर सीवरेज लाइन में डाला जाएगा जिससे पानी सीधे डिस्पोजल पंप तक पहुंचेगा। खास बात यह है कि बस स्टैंड से डिस्पोजल तक बिछाई जाने वाली सीवर लाइन में किसी अन्य क्षेत्र की लाइन को नहीं जोड़ा जाएगा, ताकि निकासी व्यवस्था पूरी तरह सुचारु बनी रहे। यह योजना जनस्वास्थ्य विभाग की ओर से तैयार की गई है।

मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद रोडवेज और जनस्वास्थ्य विभाग ने इस योजना पर काम शुरू कर दिया है। जनस्वास्थ्य विभाग ने बजट तैयार कर रोडवेज को भेज दिया है। हिसार रोडवेज जीएम कार्यालय की ओर से फाइल को मुख्यालय में मंजूरी के लिए भेजा गया है। रोडवेज से स्वीकृति और बजट जारी होते ही जनस्वास्थ्य विभाग की ओर से कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

बस स्टैंड का लेवल सड़क से नीचे होने के कारण यहां पानी की निकासी नहीं हो पाती। बारिश के मौसम में स्थिति और भी गंभीर हो जाती है तथा पूरा परिसर जलमग्न हो जाता है। इसके चलते यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ती है और कई बार सवारियों को सड़क पर खड़े होकर बसों का इंतजार करना पड़ता है। इस योजना के लागू होने से बारिश के पानी की समुचित निकासी संभव हो सकेगी और बस स्टैंड परिसर को जलभराव से मुक्ति मिलेगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static