गुरुग्राम में भाजपा की अहम बैठक...उम्मीदवारों के चयन प्रक्रिया पर होगी चर्चा, मंत्रियों- विधायकों के टिकट पर लटकी तलवार

punjabkesari.in Tuesday, Jul 30, 2024 - 12:52 PM (IST)

गुरुग्रामः शहर के भाजपा कार्यालय में हरियाणा विधानसभा चुनाव व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हरियाणा दौरे को लेकर अहम बैठक होगी। इस बैठक में जहां पीएम मोदी के आगमन पर आयोजित रैली को लेकर रणनीति बनाई जाएगी। इसके साथ ही बैठक में विधानसभा चुनाव में टिकट को लेकर विस्तार से चर्चा होगी। इस बैठक में चुनावों के प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, सह प्रभारी व त्रिपुरा के पूर्व सीएम बिप्लब कुमार देव, सीएम नायब सिंह सैनी, प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली, हरियाणा मामलों के प्रभारी डा. सतीश पूनिया, सह-प्रभारी सुरेंद्र नागर, प्रदेश के संगठन महामंत्री फणीन्द्र नार्थ शर्मा, संगठन महामंत्री सुरेंद्र नागर, अर्चना गुप्ता व कृष्ण बेदी सहित अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे।

बैठक में मुख्यमंत्री व पार्टी प्रदेशाध्यक्ष के जिलावार कार्यक्रमों पर भी विचार- विमर्श किया जाएगा। दोनों नेताओं का अलग-अलग दौरा होगा। दोनों नेताओं ने राज्य के सभी नब्बे विधानसभा हलकों को कवर करने का निर्णय लिया है।

बैठक में उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया को लेकर भी विस्तार से चर्चा होगी। गौरतलब है कि भाजपा 10 वर्षों की एंटी एनकंबेसी को काटने के लिए फूंक फूंक कर कदम रख रही है। सूत्रों कहना है कि भाजपा हाईकमान ने इसबार सर्वे के आधार पर टिकट देने का निर्णय लिया है। हाईकमान के इस फैसले के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बार कई मंत्रियों व विधायकों के टिकट कट सकते हैं। बता दें कि 2019 के चुनाव में तत्कालीन मंत्री विपुल गोयल, राव नरबीर तथा उमेश अग्रवाल को टिकट नहीं दी गई थी तथा अधिकांश मंत्री भी चुनाव हार गए थे तो ऐसे में इस बार भाजपा बड़ी सोच-समझ कर प्रत्याशियों का फैसला करेंगी।  

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Saurabh Pal

Related News

static