दिल्ली में हुई कांग्रेस की अहम बैठक, हरियाणा कांग्रेस के बड़े नेता रहे मौजूद

punjabkesari.in Friday, Mar 25, 2022 - 03:48 PM (IST)

नई दिल्ली(कमल कांसल ): आज  दिल्ली कांग्रेस की अहम बैठक हुई, जिसमें हरियाणा कांग्रेस के बड़े नेता  मौजूद रहे। ये बैठक राहुल गाँधी के आवास पर हुई है। इस दौरान हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी विवेक बंसल , हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्षा कुमारी सैलजा , वरिष्ठ नेता कैप्टन अजय यादव, कुलदीप बिश्नोई, किरण चौधरी, महेंद्र प्रताप, पूर्व मुख्यमंत्री और नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा , राज्यसभा सांसद दीपेद्र हुडा और आफताब अहमद भी मौजूद रहे ।

इस बैठक को  लेकर विवेक बंसल ने कहा की   राजनीतिक परिस्थिति को लेकर राहुल जी ने हरियाणा के शीर्ष नेतृत्व से मीटिंग की। सबने अपने विचार रखे। इस मीटिंग में यह बात निकलकर आई कि सब लोग एकजुट होकर पूर्ण रूप से सड़क पर उतरेंगे, संघर्ष करेंगे और मजबूती के साथ चाहे विधानसभा की बात हो या विधानसभा के बाहर की बात तो हम पूरी मजबूती से भारतीय जनता पार्टी की विफलताओं को लेकर आंदोलन करेंगे, छोटे मोटे मनभेद बुलाकर काम करेंगे


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static