हरियाणा कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठक जारी, विधायक और नवनिर्वाचित भी सांसद मौजूद, विधानसभा चुनावों पर कर रहे मंथन

punjabkesari.in Monday, Jun 10, 2024 - 06:16 PM (IST)

चंडीगढ़ (चंद्र शेखर धरणी): हरियाणा में लोकसभा चुनावों के बाद कांग्रेस सक्रिय हो गई है। चंडीगढ़ में कांग्रेस विधायक दल की बैठक शुरू हो गई है। बैठक की अध्यक्षता भूपेंद्र सिंह हुड्डा और चौधरी उदयभान कर रहे हैं। बैठक में पार्टी के विधायक और नवनिर्वाचित सांसद भी मौजूद हैं। बता दें कि बैठक में लोकसभा चुनाव के नतीजे और आने वाले विधानसभा चुनाव पर मंथन हो रहा है। साथ ही विधानसभा चुनावों को लेकर विधायक और सांसद आगे की रणनीति तैयार करेंगे।

PunjabKesari

PunjabKesari

बताया जा रहा है कि मीटिंग में कांग्रेस के 4 नवनिर्वाचित सांसद भी पहुंचे हैं। इनमें रोहतक से सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा, अंबाला से वरुण चौधरी, हिसार से जेपी और सोनीपत से सतपाल ब्रह्मचारी बैठक में शामिल हुए हैं। ये चारों सांसद हुड्डा गुट के बताए जा रहे हैं। वहीं सिरसा से SRK गुट की कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा इस मीटिंग में नहीं पहुंची हैं।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Nitish Jamwal

Related News

static