Haryana के किसानों के लिए जरूरी खबर, ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल की तिथी बढ़ी.... अब इस तारीख कर खुला

punjabkesari.in Thursday, Aug 21, 2025 - 04:52 PM (IST)

डेस्क: हरियाणा राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल 31 अगस्त तक खुला रखने का निर्णय लिया है,ताकि अत्याधिक बारिश के चलते बाढ़ की स्थिति से प्रभावित प्रदेश के 7 जिलों के 188 गांवों के किसान फसल क्षति के दावे दर्ज कर सकें।

इस संबंध में जानकारी देते हुए विभाग के एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि बुधवार शाम को जिला उपायुक्तों से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, हिसार के 85 गांव प्रभावित हैं, इसके बाद भिवानी के 43, रोहतक के 21 और पलवल के 17 गांव शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, चरखी दादरी के 13 गांव, रेवाड़ी के 7 गांव और सिरसा के 2 गांवों के लिए भी पोर्टल उपलब्ध कराया गया है।

प्रवक्ता ने आगे बताया कि जिला राजस्व अधिकारी/अधिकारियों द्वारा ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल पर प्राप्त दावों का सत्यापन किया जाएगा और आंकलन के आधार पर निर्धारित मानकों के अनुसार मुआवजा जारी किया जाएगा। प्रवक्ता ने किसानों से अपील की कि वे अपनी फसल क्षति का पंजीकरण जल्द से जल्द कराएं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static