65 साल के शासन में कांग्रेस घरों में पीने का पानी तक नहीं दे पाई: बिप्लव देव
punjabkesari.in Thursday, Mar 23, 2023 - 10:01 PM (IST)

बहादुरगढ़(प्रवीण): बिप्लब देव ने कांग्रेस पर जमकर हमला किया और कहा कि 65 साल में कांग्रेस घरों में पीने का पानी तक नहीं दे पाई। जबिक नरेंद्र मोदी की सरकार ने जल जीवन मिशन के तहत हर घर में पानी देने का काम किया है। ये भी कहा कि असली फ्रीडम तो भाजपा सरकार में मिली है। अब लोगों को उनके हक का पैसा मिल रहा है। कांग्रेस की सरकार में बोलने तक की आजादी नहीं थी।
बता दें कि त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा हरियाणा के प्रभारी बिप्लव देव ने शहीद भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव की प्रतिमाओं का लोकापर्ण किया है। इस दौरान सैनिक नगर के बारात घर के बाहर तीनों शहीदों की प्रतिमाएं लगाई गई है। साथ ही महिला मोर्चा की तरफ से महारक्तदान शिविर का भी आयोजन किया। ओपी धनखड़ और बिप्लब देव ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर सम्मानित किया।
इस कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ और रोहतक लोकसभा के सांसद अरविन्द शर्मा भी मौजूद रहे। तीनों नेताओं ने महिला मोर्चा की तरफ से 15 महिलाओं को सुषमा स्वराज अवार्ड से सम्मानित भी किया। अरविन्द शर्मा ने शहीदों को नमन करते हुए कहा कि शहीदों ने अपना सर्वस्व बलिदान कर हमें आजादी दिलाई है और अब आजादी को बरकरार रखना हमारा दायित्व है। उन्होंने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है और रक्त की एक एक बूंद अनमोल जीवन को बचाने का काम करती है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

4th Bada mangal: आज है ज्येष्ठ माह का आखिरी बड़ा मंगल, जानें धन-वैभव प्राप्त करने का अचूक उपाय

उत्तर कोरिया जून में पहला सैन्य जासूसी उपग्रह करेगा लांच, जापान ने जारी की चेतावनी

Nirjala Ekadashi: निर्जला एकादशी पर शुभ मुहूर्त के साथ जानें, क्या न करें

Ganga Dussehra: गंगा दशहरा पर राशिनुसार करें इन चीजों का दान, मिलेगा लाभ