बहादुरगढ़ में आशा वर्करों ने सरकार के खिलाफ की नारेबाजी, मांगे पूरी न होने पर दी ये चेतावनी
punjabkesari.in Wednesday, Sep 20, 2023 - 04:50 PM (IST)

बहादुरगढ़ (प्रवीण धनखड़) : बहादुरगढ़ में आशा वर्करों ने ताऊ देवीलाल पार्क में इकट्ठे होकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और जल्द से जल्द मांगे पूरी करने की गुहार भी सरकार से लगाई है।
बता दें कि 39 दिन से हड़ताल पर बैठी आशा वर्करों ने एक बार फिर से सरकार को चेतावनी दी है। उनका कहना है कि अगर सरकार ने उनकी मांगे पूरी नहीं की तो वह 25 सितंबर को जिला स्तर पर जेल भरो आंदोलन करेंगी और उसके बावजूद भी सरकार अगर नहीं मानी तो आगे की रणनीति तैयार की जाएगी।
ये है आशा वर्करों की मांगें
आशा वर्करों का कहना है कि वह 26 हजार रुपए न्यूनतम वेतन लागू करने, कर्मचारियों को सरकारी दर्जा देने और रिटायरमेंट की उम्र 65 वर्ष किए जाने की मांग कर रही है लेकिन सरकार उनकी मांगों की तरफ ध्यान नहीं दे रही।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)