बहादुरगढ़ में 2 फैक्ट्रियों में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची दमकल की 6 गाड़ियां, करोड़ों का नुकसान
punjabkesari.in Monday, Dec 01, 2025 - 08:31 PM (IST)
बहादुरगढ़ (प्रवीण कुमार) : बहादुरगढ़ के दिल्ली-रोहतक रोड स्थित सूर्या नगर इलाके में देर रात एक कैमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई, जिसने कुछ ही देर में साथ लगते रबर गोदाम को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग इतनी तेज थी कि पारस फोम प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री में रखे कैमिकल ड्रम धमाकों के साथ फट गए और उनके टुकड़े दूर स्थित पारले बिस्कुट फैक्ट्री तक जाकर गिरे।
हादसा रात करीब डेढ़ बजे हुआ, जबकि आग बुझाने का अभियान अगले दिन दोपहर तक जारी रहा। फायर ब्रिगेड की लगभग छह गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
गोदाम के मालिक सुरेंद्रपाल ने बताया कि आग कैमिकल फैक्ट्री से फैलकर उनके गोदाम तक पहुंची। गोदाम बंद था और उसमें बिजली का कनेक्शन भी नहीं था, इसके बावजूद पूरा स्टॉक जलकर राख हो गया। उन्होंने लगभग 60 लाख रुपए से अधिक के नुकसान का अनुमान लगाया। वहीं पारस फोम फैक्ट्री के कर्मचारियों ने कहा कि यहां मोल्डेड फोम बनाया जाता था, लेकिन आग कैसे लगी, इसकी जानकारी किसी को नहीं है।

आग पूरी तरह बुझने के बाद पुलिस और एफएसएल टीमों ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। सेक्टर-6 थाना प्रभारी दीपक के अनुसार, आग के सही कारणों का पता जांच रिपोर्ट के बाद ही चल पाएगा। घटना वाला क्षेत्र अवैध औद्योगिक क्षेत्र के रूप में जाना जाता है, जिससे सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)