फरीदाबाद में मामूली कहासुनी को लेकर बदमाशों ने दो दोस्तों को चाकू से गोदा, CCTV में कैद हुई वारदात (VIDEO)

punjabkesari.in Wednesday, Feb 08, 2023 - 01:03 PM (IST)

फरीदाबाद (अनिल राठी) : आए दिन बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे है। बदमाश बेखौफ होकर घूम रहे है। ताजा मामला फरीदाबाद से सामने आया है जहां मामूली कहासुनी को लेकर बदमाश युवकों ने दो दोस्तों पर चाकू से हमला कर दिया। एक युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है जिसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में रेफर कर दिया गया है जबकि दूसरा युवक फरीदाबाद के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। 

PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक घटना दिल्ली से सटे फरीदाबाद में ग्रेटर फरीदाबाद इलाके की है। पूरी घटना के सीसीटीवी में कैद हो गई। घायल रोहित ने बताया कि दोस्त के बुलाने पर वह केएलजी सोसाइटी में उससे मिलने गया था। वहां पर बुलेट मोटरसाइकिल पर खड़ा एक युवक शराब के नशे में उन्हें गंदी-गंदी गालियां देने लगा। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो वहां पर कई युवक आ गए और सभी ने मिलकर उस पर तथा उसके दोस्त पर चाकूओं से हमला कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी वहां से भाग गए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static