कहासुनी के बाद रंजिश में पत्नी को पेट्रोल डालकर जलाया, पति गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Dec 08, 2025 - 09:42 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): भोंडसी थाना क्षेत्र में गत  30 नवंबर को अपनी पत्नी को पेट्रोल से आग लगाकर मौत के घाट उतारने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने ससुराल वालों के साथ कहासुनी होने के बाद रंजिश रखते इस वारदात को अंजाम दिया था। महिला को गंभीर हालत में पहले सोहना के नागरिक अस्पताल में एडमिट कराया गया था, जहां से पहले नागरिक अस्पताल सेक्टर-10 गुरुग्राम और इसके बाद पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया गया था, जहां उसकी मौत हो गई थी।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 

 

गत 1 दिसंबर को भोंडसी थाना पुलिस को सोहना नागरिक अस्पताल में जली हुई हालत में एक महिला के दाखिल होने की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो महिला को नागरिक अस्पताल गुरुग्राम के रेफर करने की जानकारी मिली। जिस पर पुलिस टीम सिविल हॉस्पिटल सेक्टर-10, गुरुग्राम पहुंची जहां पीड़िता को पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया गया। बाद में पीड़िता के बयान दर्ज किए गए। नीतू (घायल महिला) ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसकी शादी 16 वर्ष पहले आनंद निवासी रायसीना भोंडसी, गुरुग्राम के साथ हुई थी। गत 30 नवंबर को उसका पति शराब पीकर घर आया और इसके साथ मारपीट करने लगा। मारपीट करने के बाद उसके पति ने घर में खड़ी बाइक से पेट्रोल निकालकर इसके ऊपर डाल दिया और लाइटर से आग लगा दी। आग लगने के बाद यह जलते हुए गली में आ आई तो इसके ससुर व परिवार के लोग वहां पर आ गए। सोमवार को गंभीर रूप से जली नीतू ने पीजीआई रोहतक दम तोड़ दिया। पुलिस ने इस मामले में हत्या की धाराएं जोड़ते हुए आरोपी पति आनंद को गिरफ्तार कर लिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static