गोहाना में युवक को तूड़े से भरी ट्रॉली ने रौंदा, मौके पर मौत... मदरसे में पढ़ाता था मृतक
punjabkesari.in Tuesday, Dec 10, 2024 - 03:32 PM (IST)
गोहाना (सुनील जिंदल) : गोहाना में मंगलवार को जींद रोड़ पर तूड़े से भरे ट्रैक्टर व बाइक में टक्कर हो गई। जिसमें बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मोत हो गई, जबकि एक अन्य युवक घायल हो गया। हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़ कर मोके से फरार हो गया।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गोहाना के नागरिक हस्पताल में भिजवाकर मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान करीब 40 वर्षीय तालिब के रूप में हुई है। जो कि यूपी के बागपत का रहने वाला था। जिसकी शादी हो चुकी थी और चार बच्चे हैं।
घायल युवक ने बताया तालिब मदरसे में पढ़ाने का काम करता था। मैं और तालिब बाइक से जींद से बागपत अपने गांव जा रहे थे। रास्ते में गोहाना के पास एक तूड़े से भरे ट्रैक्टर चालक ने ट्राली उनकी तरफ मोड़ दी, जिससे बाइक ट्राली में जा टकराई और बाइक चला रहे तालिब की ट्राली के नीचे आने से मौके पर ही मौत हो गई।
मामले की जांच कर रहे ASI अनिल ने बताया उन्हें सूचना मिली थी कि जींद रोड़ के खंदराई मोड़ के पास एक एक्सीडेंट हो गया है। तुरंत मौके पर पहुंचकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी चालक की तलाश की जा रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)