हरियाणा में कोरोना ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, एक दिन में 5 हजार से अधिक केस मिले, यहां देखें रिपोर्ट

punjabkesari.in Wednesday, Apr 14, 2021 - 10:10 PM (IST)

चंडीगढ़ (धरणी): हरियाणा में कोरोना ने एक बार फिर विराट रूप धारण कर लिया है। बुधवार को प्रदेश में रिकॉर्ड तोड़ 5398 नए केस मिले, जबकि 18 संक्रमितों ने दम तोड़ा। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक सबसे ज्यादा केस 1151 गुरुग्राम में सामने आए हैं। वहीं 838 नए केसों के साथ फरीदाबाद दूसरे नंबर पर है। इसके साथ सोनीपत, जींद और करनाल में 300 से ऊपर नए केस मिले। 

प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 329942 पहुंच गया, जबकि मौतों की संख्या 3316 पहुंच गई है। कोरोना के बढ़ते केसों ने सरकार की चिंता बढ़ा दी गई। तेजी से फैलते इस वायरस को लेकर राज्य में सरकार द्वारा नाइट कर्फ्यू भी लगा दिया गया है। नाइट कर्फ्यू का समय रात 10 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक है।

PunjabKesari, haryana
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vinod kumar

Recommended News

Related News

static