MCG ने सील की प्रॉपर्टी तो एक दिन में मिला रिकॉर्ड तोड़ 7 करोड़ का टैक्स

punjabkesari.in Friday, Dec 26, 2025 - 08:58 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): प्रॉपर्टी टैक्स बकायेदारों के विरुद्ध नगर निगम गुरुग्राम द्वारा चलाए जा रहे सीलिंग अभियान का असर दिखाई देने लगा है। बड़े स्तर पर की जा रही इस सख्त कार्रवाई का असर यह रहा कि मात्र एक दिन में नगर निगम के खजाने में रिकॉर्डतोड़ करीब 7 करोड़ रुपये का प्रॉपर्टी टैक्स जमा हुआ है। चालू वित्त वर्ष में अब तक निगम को कुल 285 करोड़ रुपये का प्रॉपर्टी टैक्स प्राप्त हो चुका है, जिसमें मार्च 2026 तक और अधिक वृद्धि होने की संभावना जताई जा रही है।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 


नगर निगम की टैक्स ब्रांच की टीमों ने शुक्रवार को प्रॉपर्टी टैक्स बकाएदारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 6 प्रॉपर्टीज को सील किया। यह कार्रवाई विभिन्न जोनों में की गई, जिसमें जोन-1 की 4, जोन-3 की 1 और जोन-4 की 1 प्रॉपर्टी शामिल है। जोन-1 क्षेत्र में खांडसा, कादीपुर, सेक्टर-36 और सरस्वती एनक्लेव स्थित प्रॉपर्टीज को सील किया गया। इन पर क्रमश: 22,22,264 रुपये, 16,69,732 रुपये, 17,81,590 रुपये और 19,71,074 रुपये का प्रॉपर्टी टैक्स बकाया है। जोन-4 क्षेत्र के बहरामपुर में सील की गई प्रॉपर्टी पर 44,61,023 रुपये का टैक्स बकाया पाया गया। वहीं जोन-3 क्षेत्र के अशोक विहार फेज-3 में एक प्रॉपर्टी को 68,34,960 रुपये का बकाया होने के चलते सील किया गया।


इस संबंध में निगमायुक्त प्रदीप दहिया ने कहा कि नगर निगम का उद्देश्य केवल सख्ती करना नहीं, बल्कि बकाएदारों को समय रहते टैक्स जमा करने के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने कहा कि प्रॉपर्टी टैक्स नगर निगम की आय का प्रमुख स्रोत है, जिससे शहर की सफाई, सडक़, जल निकासी, स्ट्रीट लाइट और अन्य नागरिक सुविधाओं को बेहतर किया जाता है। निगमायुक्त ने स्पष्ट किया कि बकाया टैक्स जमा न करने वालों के खिलाफ सीलिंग की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी, जबकि समय पर टैक्स जमा करने वाले नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी। सभी प्रॉपर्टी मालिकों से अपील है कि वे अपना बकाया प्रॉपर्टी टैक्स शीघ्र जमा करें, ताकि कानूनी कार्रवाई से बचा जा सके और शहर के विकास कार्यों में सहयोग मिल सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static