दहेज में स्कॉर्पियो की मांग को लेकर ससुरालियों ने मारपीट कर विवाहिता को बनाया बंधक, गन प्वाइंट पर चचेरे देवर ने की हैवानियत
punjabkesari.in Thursday, Aug 24, 2023 - 06:01 PM (IST)

पलवल: जिले में दहेज की मांग को लेकर विवाहिता को प्रताड़ित करने व उसके हैवानियत का एक मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार दहेज में स्कॉर्पियो की मांग को लेकर विवाहिता से ससुरालियों ने मारपीट की। इसके बाद उसे घर में ही बंधक बना दिया। इस दौरान पीड़िता की बेबसी का फायदा उठा कर गन पॉइंट पर देवर ने दुष्कर्म किया। जब विवाहिता ने देवर की हैवानियत की ससुरालियों से शिकायत किया तो उल्टा उसके साथ ही मारपीट की गई। मामले में पीड़िता की शिकायत पर होडल थाना पुलिस ने उसके पति सहित 10 ससुरालीजनों के खिलाफ विभिन्न गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।
थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ने बताया कि थाने में दी एक शिकायत में एक विवाहिता ने कहा है कि सन 2011 में उसकी शादी हुई थी। शादी के बाद से ही उसके ससुराल पक्ष के लोग उसपर दहेज में स्कॉर्पियों गाड़ी की मांग को लेकर दबाव बनाने लगे। जब उसने दहेज दिलवा पाने में असमर्थता जाहिर की तो उसके साथ मारपीट करने लगे। शादी के कुछ दिन बाद उसेक एक बेटा पैदा हुआ। बेटे के पैदा होने उन्होंने 10 लाख रुपये की डिमांड रख दी। जब डिमांड पूरी नहीं हुई वह लोग उसे बंधक बना कर रखने लगे।
यही नहीं पीड़ता से उसा मोबाइल फोन भी छीन लिया व खाना भी देना बंद कर दिया। इस दौरान उसके सगे देवर ने उसके साथ छेड़छाड़ की। विरोध करने पति के परिजनों से शिकायत करने पर उल्टा उसपर ही परिवार को बदनाम करने का आरोप लगा दिया गया। वहीं पीड़िता का आरोप है कि इस घटना के कुछ दिन बाद उसका चचेरा देवर उसके घर आया था। इस दौरान विवाहिता को अकेली देखकर उसने गन प्वाइंट पर उसके साथ दुष्कर्म किया। जब पीड़िता ने इसकी शिकायत ससुरालियों से की तो उन्होंने उसे मारा-पीटा और घर से निकाल दिया।
जिसके बाद वर्ष 2018 से ही वह अपने मायके में रह रही है। मायके में एक दिन उसका पति, ससुर व देवर आए और उसके साथ मारपीट कर धमकी देकर चले गए कि आज तो बच गई दोबारा जान से मार देंगे। समझौते को लेकर कई बार पंचायत हुई लेकिन आरोपी नहीं माने
जब विवाहिता की मां और मौसी उसको ससुराल छोड़ने गए तो घर में घुसते ही उसके साथ मारपीट की गई। वहीं ससुरालियों ने उसकी मां और मौसी के साथ भी धक्का मुक्की की। ससुरालजनों की इन हरकतों से तंग आकर पीड़िता ने इसकी शिकायत पुलिस से की। पुलिस पीड़िता की शिकायत पर पति सहित दस आरोपियों के खिलाफ संबंधित धराओं में केस दर्ज कार्रवाई में जुट गई है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)