'नवसंकल्प' रैली में दिग्विजय ने दुष्यंत को बताया युवा देवीलाल, बोले-यही होंगे अगले मुख्यमंत्री

punjabkesari.in Sunday, Jul 02, 2023 - 03:40 PM (IST)

जींद : हरियाणा के जींद जिले में आज जेजेपी की 'नवसंकल्प' रैली हो रही है, जिसमें डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला, दिग्विजय चौटाला और अजय चौटाला मौजूद हैं। रैली की शुरुआत करते हुए कलाकारों ने स्वागत गीत गाया। इसके पश्चात तीनों दिग्गज नेताओं का पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया।


पढ़िए अपने संबोधन में क्या बोले दिग्विजय चौटाला-

दिग्विजय चौटाला ने संबोधन में कहा कि दुष्यंत चौटाला ने 2024 का टारगेट बांध लिया है। आने वाले अगले साल में जब चुनाव होंगे तो हरियाणा के मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला बनेंगे। उन्होंने कहा कि अभी 10 विधायक हैं, आगे 46 विधायक लेकर सरकार बनाएंगे। 

दिग्विजय ने कहा कि दुष्यंत चौटाला को 25 साल की उम्र में लोकसभा में सांसद की शपथ लेने गए तो युवाओं ने सोचा कि युवा देवी लाल है और आज साढ़े 8 साल बाद भी वह युवा देवी लाल हैं। दिग्विजय ने कहा कि दुष्यंत चौटाला ने लंदन जैसी सड़कें बनवाईं। मारुति का एशिया का सबसे बड़ा प्लांट खरखौदा में लगवाया। हिसार के एयरपोर्ट की पूरे राज्य में चर्चा है। 

उन्होंने कहा कि दुष्यंत ने जींद के बाइपास का सर्कल पूरा कराया। उन्होंने कहा कि दुष्यंत चौटाला की देन है कि जो जींद मेडिकल के क्षेत्र में पिछड़ा हुआ था, उसी जींद में दुष्यंत ने सबसे बड़ा मेडिकल कॉलेज बनवाया। विदेशी कंपनियां और बड़े-बड़े बिल्डर वहां काम कर रहे और ओपीडी अक्टूबर से शुरू हो जाएगी। इस दौरान उन्होंने कहा कि किसी के बहकावे में आकर अपनी जमीन न बेचें। मारुति का प्लांट मील का पत्थर है। इस इलाके के अंदर अगले 10 साल में गुरुग्राम से महंगी जमीन हो जाएगी, जिससे लोगों को फायदा होगा।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static