पानीपत में पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, परिजनों ने पुलिस को दिया आरोपियों का अल्टीमेटम
punjabkesari.in Monday, Jul 29, 2024 - 01:12 PM (IST)
पानीपत (सचिन शर्मा): हरियाणा में क्राइंम का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला पानीपत से सामने आया है, जहां पानीपत की दीनानाथ कॉलोनी में सिर में डंडा मारकर पति ने की पत्नी की हत्या कर दी। बता दें कि पानीपत की दीनानाथ कॉलोनी में सिर में डंडा मारकर पति ने की पत्नी की हत्या कर दी। वहीं मृतका के मायके पक्ष ने पति समेत बहु बेटों पर हत्या करने के आरोप लगाए हैं।
जानकारी के मुताबिक मृतका ने अपनी बहन को पहले फोन करके बताया था कि उसका पति उसकी हत्या करने वाले हैं। मायके पक्ष ने पांच आरोपियों के खिलाफ दी शिकायत सभी की गिरफ्तारी करने की मांग की। मायके पक्ष ने पुलिस को अल्टीमेटम दिया है कि पहले गिरफ्तारी करो और उसके बाद ही शव उठाएंगे।
वहीं मामले को लेकर डीसीपी कृष्ण कुमार भी पानीपत के सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाने के लिए पहुंचे हैं। पुलिस ने मामले में निष्पक्ष जांच कर सभी आरोपियों की गिरफ्तारी कर सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।महिला के शव को सिविल अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया है। तहसील कैंप पुलिस ने महिला के मायके वालों की शिकायत के आधार पर 5 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस पूछताछ में व्यक्ति ने बताया कि उसकी पत्नी पिछले 22 सालों से मानसिक रूप से बीमार थी। वह उसे कई जगहों से दवाई दिला चुका। इलाज कराते-कराते थक चुका था। ठीक न होने की वजह से वह उससे परेशान हो चुका था। पत्नी भी अपनी बीमारी से परेशान थी। इसलिए उसने हत्या कर दी। सफीदों के सिंघाना गांव निवासी दिनेश कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका जीजा लक्ष्मण उर्फ लिच्छु (68) पानीपत की दीनानाथ कॉलोनी में रहता है। उसके बच्चे मोनू उर्फ मनोज, जोनी उर्फ प्रदीप, खुशबू पत्नी प्रदीप, प्रवेश पत्नी मोनू ने उसकी बहन गीता से मारपीट कर हत्या कर दी।
दिनेश ने बताया कि हत्या से पहले गीता ने उसकी दूसरी बहन गुड्डी के पास सोमवार सुबह करीब सवा 2 बजे कॉल किया था। उसने कहा था कि पति लक्ष्मण और दोनों बेटे-बहू उसके साथ मारपीट कर रहे हैं। इसके बाद गुड्डी ने लक्ष्मण से बात की तो उसने बताया कि तुम्हारी बहन गीता को जान से मार दिया। दिनेश ने बताया कि हत्या से पहले गीता ने उसकी दूसरी बहन गुड्डी के पास सोमवार सुबह करीब सवा 2 बजे कॉल किया था। उसने कहा था कि पति लक्ष्मण और दोनों बेटे-बहू उसके साथ मारपीट कर रहे हैं। इसके बाद गुड्डी ने लक्ष्मण से बात की तो उसने बताया कि तुम्हारी बहन गीता को जान से मार दिया है।
साथ ही पुलिस को भी सूचना दे दी है। तुम आकर सिविल अस्पताल से अपनी बहन की डेडबॉडी ले जाना। हमने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल कर लेंगे। दिनेश ने बताया कि सभी गीता से बार-बार मारपीट करते थे। इन लोगों को पंचायती तौर पर कई बार समझाया जा चुका था, लेकिन ये नहीं माने। उसके बच्चे अक्सर कहते थे कि हम इस औरत से तंग आ गए है, इसको जान से ही मार कर किस्सा खत्म कर देंगे। हम 5-7 लाख रुपए पुलिस को दे देंगे और बाद में फैसला ही होना है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)