11 साल बाद परिवार को मिलने वाली थी संतान, फिर हुआ कुछ ऐसा बच्चे की चली गई जान, अस्पताल पर गंभीर आरोप
punjabkesari.in Monday, Sep 15, 2025 - 09:27 PM (IST)

सोहना (सतीश कुमार) : गुरुग्राम जिले के सोहना में प्रसव के दौरान एक नवजात शिशु की मौत हो गई, जिससे 11 साल बाद संतान सुख का सपना देखने वाला परिवार गहरे सदमे में है। हाजीपुर निवासी कोमल को सोमवार सुबह प्रसव पीड़ा होने पर परिवार नागरिक अस्पताल लेकर पहुंचा। डॉक्टरों ने उसे भर्ती किया और बताया कि स्थिति सामान्य है।
परिजनों के अनुसार, दोपहर करीब 3 बजे अचानक डॉक्टरों ने कहा कि बच्चा गर्भ में उल्टा है और यहां इलाज संभव नहीं है। उन्होंने कोमल को तुरंत निजी अस्पताल ले जाने की सलाह दी। परिवार एम्बुलेंस लेने बाहर गया, लेकिन वापस लौटने पर अस्पताल स्टाफ ने बताया कि बच्चे की मौत हो गई है।
परिवार का आरोप- डिलीवरी के समय डॉक्टर नहीं था
इस पर परिजनों ने जवाब मांगा तो स्टाफ से उनका विवाद हो गया। परिवार का आरोप है कि डिलीवरी के समय कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था और पूरा प्रसव नर्सिंग स्टाफ द्वारा कराया जा रहा था। यदि समय पर विशेषज्ञ डॉक्टर आते तो बच्चे की जान बच सकती थी।
मामले की शिकायत SMO को दी
परिजनों ने बताया कि कोमल गर्भवती होने के बाद से इलाज और अल्ट्रासाउंड लगातार इसी अस्पताल की देखरेख में हो रहे थे और कभी कोई जटिलता नहीं बताई गई। घटना के बाद कोमल और उसका परिवार टूट चुका है। कोमल बार-बार अपने बच्चे को देखने की मांग कर रही है। परिवार ने मामले की शिकायत एसएमओ से की है और आरोप लगाया है कि अस्पताल की लापरवाही ने उनकी खुशियां छीन लीं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)