हरियाणा के इस जिले में भी कोरोना के मामले हुए शून्य, 2 मरीज ठीक होकर लौटे घर

punjabkesari.in Saturday, Apr 25, 2020 - 05:34 PM (IST)

कुरुक्षेत्र(रणदीप)- कुरुक्षेत्र के दोनों करोना पॉजिटिव स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए। यहां पिछले दिनों 2 कोरोना एक्टिव मामले सामने आए थे जिनमें से एक शख्स जो कि कुरुक्षेत्र का रहने वाला था जबकि दूसरी महिला तरावड़ी की रहने वाली थी । दोनों कोरोना पॉजिटिव कोरोना की जंग जीतकर घर लौट गए हैं। अस्पताल से 23 अप्रैल को कुरुक्षेत्र के युवक को डिस्चार्ज कर दिया गया था जबकि आज तरावड़ी की रहने वाली उस महिला को भी अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है जो कोरोना पॉजिटिव थी स्वास्थ्य विभाग ने फूल मालाओं के साथ उनका स्वागत किया और उन्हें घर पहुंचाया। 

कुरुक्षेत्र सीएमओ का कहना है कि दोनों को 14 दिन के लिए होम क्वारंटाइन कर दिया गया है। सीएमओने बताया कि दोनों कोरोना पॉजिटिव की दूसरी और तीसरी रिपोर्ट भी नेगेटिव आई थी ओर फुल एंड फाइनल रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है , लिहाजा उन को अस्पताल से डिस्चार्ज करके घर भेज दिया गया।  प्रोटोकॉल के तहत 14 दिन उनको घर पर क्वारंटाइन रहना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र अब करोना एक्टिव के मामले में शून्य हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static