यमुनानगर में हेलीकॉप्टर से अपनी दुल्हनिया को लाया दूल्हा, देखने वालों की उमड़ी भारी भीड़

punjabkesari.in Wednesday, Nov 26, 2025 - 07:45 AM (IST)

यमुनानगर (सुरेंद्र मेहता) : यमुनानगर जिले के टापू कमालपुर गांव में उस समय खुशी का माहौल छा गया, जब गांव में पहली बार कोई दुल्हन हेलीकॉप्टर से सवार होकर आई। आसमान से दुल्हन का आगमन देखने के लिए बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक पूरा गांव उमड़ पड़ा और हर कोई अपने मोबाइल फोन से इस पल को कैद करने में जुट गया। 

PunjabKesari

बता दें कि गंगाली छुटमलपुर की नैना का विवाह टापू कमालपुर के दिलीप सिंह राणा के पुत्र पृथ्वी सिंह राणा से हुआ। दूल्हा पृथ्वी सिंह ने अपनी दुल्हन को लाने के लिए न घोड़ी रथ चुना और न ही लग्जरी कार, बल्कि सीधे हेलीकॉप्टर बुक कर लिया।  हेलीकॉप्टर जैसे ही गांव के पास बने हेलीपैड पर उतरा, तालियों की गूंज से पूरा इलाका गूंज उठा। पृथ्वी सिंह किसान परिवार से ताल्लुक रखते हैं और यमुनानगर की प्रसिद्ध लक्कड़ मंडी में आढ़त का काम करते हैं। उनके पिता दिलीप सिंह राणा और ताऊजी दोनों ही पहले यमुनानगर लकड़ मंडी के प्रधान रह चुके हैं। ग्रामीणों कहना है कि परिवार की अच्छी आर्थिक स्थिति की वजह से यह शाही अंदाज संभव हो सका।ग्रामीणों ने बताया कि गांव के इतिहास में यह पहला मौका है, जब किसी दुल्हन का स्वागत हेलीकॉप्टर से हुआ हो।

बच्चे तो बार-बार चिल्ला रहे थे, दुल्हन हेलीकॉप्टर में आई दुल्हन हेलिकॉप्टर में आई

वहीं टापू कमालपुर के लोगों का कहना है कि यह शादी गांव के लिए गर्व की बात है और आने वाली कई पीढियां तक 'आसमान से आई दुल्हन' की कहानी सुनाई जाती रहेगी। इस दौरान सुरक्षा के लिहाज से पुलिस भी मौके पर तैनात रही।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static