हरियाणा में इस्कॉन के पहले भव्य मंदिर का उद्घाटन 19 को

punjabkesari.in Friday, Aug 17, 2018 - 12:23 PM (IST)

बहादुरगढ़:  इस्कॉन की ओर से नाहरा-नाहरी रोड स्थित लाइनपार में हरियाणा प्रदेश में पहला भव्य मंदिर मंदिर का निर्माण किया गया है। अढ़ाई एकड़ में बने इस मंदिर का उद्घाटन 19 अगस्त को हरियाणा के राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी व गोपाल कृष्ण गोस्वामी महाराज करेंगे। इस्कान के नैशनल कम्युनिकेशन डायरैक्टर ब्रजेंद्र नंदन दास ने बताया कि इस्कॉन एक सुप्रसिद्ध संस्था है। जिसकी स्थापना कृष्ण कृपामूर्ती अभय चरणारविंद भक्ति वेदांत प्रभुपाद ने पूरे विश्व के मानव समाज में आध्यात्मिक ज्ञान को व्यवस्थित रूप से प्रचारित करने और विश्व में वास्तविक एकता एवं शांति प्राप्त करने के लिए बनाई है। उन्होंने बताया कि पूरे विश्व में 700 केंद्र खुले हुए हैं। 

उन्होंंने कहा कि सत्यता, स्वच्छता, तपस्या एवं दया और भगवान के दिव्य नामों का जाप करने से व्यक्ति समाज और राष्ट्र की सभी मुख्य समस्याओं का समाधान कर सकता है। इस्कॉन मंदिर पंजाबी बाग के अध्यक्ष रुक्मणि कृष्ण दास ने कहा कि आज विश्व में लोग भगवद् गीता के संदेश को स्वीकार कर रहे हैं। भारत में प्रतिदिन 13 लाख बच्चों को इस्कॉन के द्वारा मिड-डे मील के तहत भोजन परोसा जाता है। इस्कॉन मंदिर रोहिणी के अध्यक्ष केशव मुरारी दास ने बताया कि इस्कॉन मंदिर बहादुरगढ़ की नींव 2004 में रखी गई थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Related News

static