हरियाणा में बांग्लादेशियों पर कार्रवाई, महेंद्रगढ़ से 14 को किया डिपोर्ट
punjabkesari.in Friday, Aug 01, 2025 - 04:12 PM (IST)

महेंद्रगढ़: जिले में अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए महेंद्रगढ़ पुलिस ने 14 बांग्लादेशी नागरिकों को डिपोर्ट कर दिया है। ये सभी पिछले कुछ महीनों से बिना किसी वैध दस्तावेज के जिले में रह रहे थे।
भट्टे से पकड़े गए थे सभी आरोपी
एसपी पूजा वशिष्ठ ने जानकारी दी कि पुलिस ने अप्रैल माह में गुप्त सूचना के आधार पर आकोदा क्षेत्र स्थित पूजा ब्रिक्स कंपनी के भट्टे पर छापा मारा था, जहां से इन सभी नागरिकों को हिरासत में लिया गया था। गिरफ्तारी के बाद जब इनसे पासपोर्ट, वीजा या अन्य पहचान पत्र मांगे गए, तो ये कोई भी वैध दस्तावेज़ पेश नहीं कर पाए। इसके बाद, कानूनी प्रक्रिया के तहत इन्हें एफआरआरओ (Foreigners Regional Registration Office) के माध्यम से बांग्लादेश वापस भेजा गया।
विशेष जांच अभियान जारी
एसपी ने बताया कि जिले में अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों की पहचान के लिए पुलिस की ओर से लगातार विशेष जांच अभियान चलाए जा रहे हैं। इनमें डॉग स्क्वॉड और कमांडो टीम की भी सहायता ली जा रही है। भविष्य में भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)