ये कैसे मुमकिन: हरियाणा में 50 हजार परिवारों की कमाई Zero, खबर पढ़ आप भी हो जाएंगे हैरान

punjabkesari.in Thursday, May 15, 2025 - 12:54 PM (IST)

हरियाणा डेस्क: हरियाणा में 50 हजार से ज्यादा परिवारों ने परिवार पहचान पत्र यानी PPP में अपनी सालाना आय को शून्य बताया है। यह जानकारी सिटिजन रिसोर्स इंफॉर्मेशन डिपार्टमेंट (CRID) की रिपोर्ट में सामने आई है। 

13 मई 2025 की शाम तक CRID के आंकड़ों में 50 हजार 108 परिवारों की आय शून्य दर्ज की गई है। इस खबर के सामने आते ही सरकार ने तेजी से जांच शुरू कर दी है ताकि यह पता चल सके कि कहीं गलत जानकारी देकर सरकारी योजनाओं का लाभ तो नहीं लिया जा रहा। फिलहाल करीब 10 हजार परिवारों की जांच पूरी हो चुकी है और बाकी 39 हजार से ज्यादा परिवारों की जांच अभी बाकी है।

 
सरकार ने इस बड़े काम को पूरा करने के लिए शिक्षकों को वालंटियर के तौर पर जांच का जिम्मा सौंपा है। जांच में करीब 12 बिंदुओं को शामिल किया गया है। इसमें परिवार के मुखिया और सभी सदस्यों की कुल आय, आय के स्रोत, वार्षिक औसत आय, संपत्ति और प्रॉपर्टी आईडी जैसे विवरण लिए जा रहे हैं।


 इसके अलावा यह भी देखा जा रहा है कि परिवार के पास कोई वाहन है या अन्य कोई संपत्ति तो नहीं। सरकार इन जानकारियों के आधार पर यह तय करना चाहती है कि कौन सही में लाभ का हकदार है और कौन नहीं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static