हरियाणा में आयकर विभाग का डेरा, माइनिंग जोन के बाद अब ऑयल मिल में पहुंची टीम

punjabkesari.in Thursday, Feb 20, 2025 - 12:12 PM (IST)

चरखी दादरी(पुनीत श्योराण): दिल्ली से आई आयकर विभाग की टीम पिछले 52 घंटों से चरखी दादरी जिला में डेरा डाले हुए है। मंगलवार सुबह 7 बजे से अटेला कलां जोन स्थित माइनिंग कंपनी में जांच चल रही है जबकि वीरवार सुबह दो गाड़ियों में सवार टीम ने शहर के चिड़िया रोड स्थित ऑयल मिल में दबिश दी। इतना ही नहीं टीम मालिक के प्रतिष्ठान पर भी पहुंची।
 

बता दें कि दिल्ली से मंगलवार सुबह आयकर विभाग की 22 सदस्यीय टीम दादरी पहुंची थी। टीम माइनिंग कंपनी के कार्यालय समेत मालिकों के प्रतिष्ठानों और उनके रिश्तेदार के यहां भी पहुंची। इतना ही नहीं मंगलवार सुबह से ही टीम अटेला कलां माइनिंग जोन में डेरा डाले हुए है। वहीं, वीरवार सुबह सीआरपीएफ जवानों के साथ पहुंची आयकर विभाग की टीम ने एक ऑयल मिल में भी दबिश दे दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static