हरियाणा में गन्ने के भाव में हुई बढ़ोतरी, अब 372 रुपये प्रति क्विंटल होगी कीमत, CM खट्टर ने किया ऐलान

punjabkesari.in Wednesday, Jan 25, 2023 - 12:57 PM (IST)

चंडीगढ़ : हरियाणा में गन्ने का रेट सरकार ने बढ़ा दिया है। अब गन्ने का भाव 10 रुपए बढ़ा दिया है। इसकी घोषणा सीएम मनोहर लाल ने की है। अब प्रदेश में गन्ने का भाव 372 रुपए प्रति क्विंटल होगा। बता दें कि इससे पहले कृषि मंत्री जेपी दलाल ने खट्टर से मुलाकात की और 2022-23 के निर्धारण गन्ने के राज्य सुझावित मूल्य पर पुनर्विचार समिति की रिपोर्ट सौंपी। 

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि पिछले साल हरियाणा में गन्ने का रेट 362 था। अब इस साल गन्ने का रेट 372 रुपये रहेगा। सीएम ने कहा कि अगले साल भी हम गन्ने का रेट बढ़ाएंगे। उन्होंने कहा कि हमने करनाल और पानीपत मिल की क्षमता बढ़ाई है, हम कोशिश करेंगे कि चीनी की रिकवरी भी बढ़े। हमने शाहाबाद, यमुनानगर में एथेनाल प्लांट , नारायणगढ़ में पावर प्लांट लगाकर मिलों को अपग्रेड किया। 

वहीं खट्टर ने गन्ना किसानों से अपील की है कि अपना गन्ना लेकर मिलों में जाए ताकि कल से विधिवत मिल शुरू हो सकें। उन्होंने कहा कि सरसों की फसल में सर्दी की वजह से नुकसान हुआ है, पांच तारीख से हम इसकी रेगुलर गिरदावरी कराएंगे।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)         

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static