विदेशी धरती पर Republic Day की धूम, अमेरिका में हर्षोल्लास से मनाया गया भारत का 74 वां गणतंत्र दिवस
punjabkesari.in Friday, Jan 27, 2023 - 07:27 PM (IST)

वाशिंगटन(नरेंद्र जोशी) : अमेरिका में भी भारत का 74 वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर वहां मौजूद भारतीयों में भारी उत्साह देखने को मिला। 26 जनवरी के विशेष कार्यक्रम का आयोजन वाशिंगटन डीसी के इंडिया हाउस में किया गया। इस कार्यक्रम में ध्वजारोहण के उपरांत राष्ट्रगान भी हुआ। इस अवसर पर भारतीय सांस्कृतिक कार्यक्रम में बड़े जोश के साथ स्कूल के बच्चों एवं युवाओं द्वारा देश भक्ति के गीतों की प्रस्तुति दी गई, जिससे भारतीय लोग देश भक्ति के रंग में रंग गए। इस मौके पर देशभक्तों को याद किया गया।
भारतीय राजदूत ने अमेरिका के साथ भारत के संबंधों की सराहना की
इस अवसर पर भारत के कई गणमान्य एवं वरिष्ठ लोगों को आमंत्रित किया गया था। भारतीय मूल मूल के यूएस हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव मिशिगन कांग्रेस के रोहित खन्ना सैन फ्रांसिस्को से आमंत्रित किया गया। इस मौके पर अमेरिका में भारत के राजदूत तरण जीत सिंह ने भारत और यूएसए के संबंधों की सराहना की। साथ ही विभिन्न भारतीय एवं अमेरिका के मुद्दों पर भी चर्चा की। इस अवसर पर कार्तिक अय्यर, सुनील कुमार, साहिल सपरा, राजेश कुमार इत्यादि सहित दूतावास के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।
पंजाब केसरी ग्रुप की तारीफ में भी खुलकर बोले तरनजीत सिंह संधू
भारतीय राजदूत तरनजीत सिंह संधू ने इस दौरान पंजाब केसरी समूह की खुलकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि पंजाब केसरी के संयुक्त प्रबंध संपादक अविनाश चोपड़ा सहित उनके परिवार के साथ उनका पुराना रिश्ता है। संधू ने कहा कि पंजाब केसरी समूह के संस्थापक अमर शहीद लाला जगत नारायण और उनके पिता के भी अच्छे संबंध रहे हैं।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)