16 दिसंबर 1971 को भारत के वीर जवानों ने पाकिस्तान को घुटने टेकने पर किया था मजबूर : विज

punjabkesari.in Friday, Dec 16, 2022 - 10:52 PM (IST)

चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी): हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने आज विजय दिवस की बधाई देते हुए कहा कि गत 16 दिसंबर, 1971 के दिन भारत-पाकिस्तान के युद्ध में भारत के जाबांज फौजियों ने पाकिस्तान के घुटने टिका दिए थे, उनको सरेंडर करने पर मजबूर कर दिया था और लगभग 93 हजार पाकिस्तान सैनिकों को युद्धबंदी के तौर पर गिरफतार किया गया था। यह बहुत ही गर्व व गौरव की बात है।

विज ने मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए कहा कि ‘‘लेकिन अफसोस है जो कुछ हमने लडाई के मैदान में जीता, उस वक्त के हमारे राजनेताओं ने चर्चा के टेबल पर हार दिया।उन्होंने कहा कि ‘‘उस वक्त की प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी ने 93 हजार पीओडब्ल्यू थे, जिनका पाकिस्तान में बहुत दबाव था जनता का, उस वक्त उनके बदले में हम पाकिस्तान ओक्यूपाईड कष्मीर का बदला ले सकते थे तथा हम अपनी अन्य मांगें मनवा सकते थे, लेकिन हमने उनको ऐसे ही छोड़ दिया,  जोकि एक बहुत बड़ी ऐतिहासिक गलती है और जिसका आज तक देष नुकसान उठा रहा है’’।

 

गैंगस्टरों पर शिकंजा कसने के लिए लाया जाएगा हकोका बिल-विज   

 

गृह मंत्री ने कहा कि ‘‘हमने संगठित अपराध पर शिकंजा कसने के लिए पहले भी हकोका बिल पास किया था। लेकिन जब उस बिल को केन्द्र में मंजूरी के लिए भेजा तो केंद्र ने उस पर कुछ आपतियों को लगाया और निचले सदन के दौरान हमने उसको रिपीट कर दिया था’’।उन्होंने कहा कि ‘‘अब दोबारा से इस बिल में कमियांे को दूर करके लाया जा रहा है ताकि संगठित अपराध में संलिप्त अपराधियों (गैंगस्टरों) पर हरियाणा पुलिस के हाथ मजबूती से पकड सकें।

 

बिहार में जहरीली शराब पीने से हुई मृत्यु, नीतीश सरकार का फेलियर: विज

 

बिहार में जहरीली शराब पीने से मरने वाले लोगों के संबंध में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ब्यान के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में विज ने कहा कि ‘‘नीतिष कुमार जी के बारे में कुछ कहना उचित नहीं हैं, क्योंकि वह तो डाल-डाल के पंछी हैं, कभी इस डाल पर, कभी उस डाल पर। उन्होंने कहा कि ‘‘कल तक वह (बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार) शराब पीने को गलत बताते थे और गलत मानते थे।   विज ने कहा कि अब उनका फेलियर हो गया, तो बात जनता पर छोड रहे हैं। बात उनको अपने ऊपर लेनी चाहिए, अपनी कमजोरी पर लेनी चाहिए, अपनी सरकार के निकम्मेपन पर लेनी चाहिए।

   (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)         

 

    


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Related News

static