राखी से 6 दिन पहले ट्रेनिंग दौरान जवान शहीद, खबर सुन बेसुध हुई बहन (VIDEO)

punjabkesari.in Friday, Aug 09, 2019 - 02:11 PM (IST)

झज्जर(प्रवीण धनखड़):  रक्षाबंधन के त्योहार को बस 6 दिन बाकी है पर उससे पहले रोहक झज्जर के गांव खेड़ी-खुम्मार की एक बहन को अपने भाई के शहीद होने की खबर मिली।गांव खेड़ी-खुम्मार का रहना वाला जवान कृष्ण उर्फ मोनू की ट्रेनिंग के दौरान गोली लगने से एक जवान की मौत हो गई। गोली कृष्ण के ही साथी जवान की कारबाइन से चली है। वह  तीस जून को एक सप्ताह की छुट्टी काटकर ट्रेनिंग पर गया था। घटना की सूचना परिजनों को  बीती रात फोन पर मिली। सूचना के बाद परिवार व गांव में मातम छा गया वहीं जवान की बहन खबर सुनते ही बेसुध हो गई। जवान का शव शुक्रवार को शाम के समय गांव पहुंचने की संभावना है।

बता दें कि कृष्ण कुमार ने भारतीय सेना में करीब 10 साल पहले ड्यूटी संभाली थी। कृष्ण के परिवार में उसका एक भाई व एक बहन है। कृष्ण के दो बेटे हैं, जिनमे बड़ा तीन साल का तथा छोटा करीब एक साल का है।  कृष्ण कुमार साल 2009 में सेना में भर्ती था और इन दिनों वह मेरठ में ट्रेनिंग ले रहा था। सूचना के अनुसार गन की ट्रेनिंग के दौरान ही हुए हादसे में शहीद हो गया। घटना की सूचना के बाद परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है और परिवार का हर सदस्य घटना के प्रति सतंब्ध है। कृष्ण के पिता ओमप्रकाश भी सेना से रिटायर्ड हुआ थे जिनकी सडक़ हादसे में मौत हो गई थी। परिवार के लोगों ने सरकार से कृष्ण के छोटे भाई को सेना में भर्ती किए जाने की मांग उठाई है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static