विदेश में सीखेंगे भारतीय खिलाड़ी बॉक्सिंग के गुर, 12 बॉक्सर ट्रेनिंग के लिए ऑस्ट्रेलिया हुए रवाना
punjabkesari.in Friday, Aug 25, 2023 - 09:42 PM (IST)

रोहतक(दीपक भारद्वाज): भारतीय बॉक्सर अब ऑस्ट्रेलिया में स्थित सबसे बड़े बॉक्सिंग ट्रेनिंग सेंटर में ट्रेनिंग करेंगे। 2024 तथा 2028 ओलंपिक के मद्देनजर भारत सरकार ने खिलाड़ियों को ट्रेनिंग के लिए ऑस्ट्रेलिया भेजने का फैसला लिया है। पहली बार भारतीय पुरुष बॉक्सिंग टीम के 12 सदस्य रोहतक साईं सेंटर से ट्रेनिंग के लिए रवाना हुए हैं।
इस ट्रेनिंग में विश्व के अन्य बॉक्सिंग के खिलाड़ियों के साथ वे ट्रेनिंग करते हुए वे गुर सीखेंगे, जो भविष्य में होने वाली चैंपियनशिप में देश को मेडल दिलाने में मददगार साबित होगी। वहीं ऑस्ट्रेलिया में बॉक्सिंग की ट्रेनिंग के लिए खिलाड़ी काफी उत्साहित हैं। खिलाड़ियों ने ट्रेनिंग के लिए अस्ट्रेलिया भेजे जाने पर भारत सरकार तथा सांई सेंटर का धन्यवाद किया है।
रोहतक साईं सेंटर के निदेशक सचिन ने बताया कि भारत सरकार द्वारा जो यह फैसला लिया गया है, वह भविष्य में होने वाली चैंपियनशिप को देखते हुए किया गया है। ताकि हमारे खिलाड़ियों को और ज्यादा एक्सपोजर मिल सके। ऑस्ट्रेलिया में बॉक्सिंग का सबसे बड़ा ट्रेनिंग सेंटर है। जिसमें यह खिलाड़ी विश्व के अन्य खिलाड़ियों के साथ प्रैक्टिस करते हुए नई तकनीक सीखेंगे। इन खिलाड़ियों में ऑस्ट्रेलिया और फिलिपींस के खिलाड़ियों के साथ प्रैक्टिस करते हुए उन्हें बहुत कुछ सीखने का मौका मिलेगा।
ऐसा पहली बार हो रहा है जब भारतीय टीम ट्रेनिंग करने के लिए जा रही है। बॉक्सिंग कोच अनिल कुमार ने कहा भविष्य की लंबी प्लानिंग को देखते हुए यह बहुत बड़ा फैसला है। ताकि भविष्य में होने वाली चैंपियनशिप में ज्यादा से ज्यादा मेडल हमारे खिलाड़ी जीत सके। खिलाड़ियों को कैंप में ही ट्रेनिंग मिल पाती है। इसलिए इस फैसले से भविष्य के अच्छे खिलाड़ी तैयार हो पाएंगे। 9 दिन का यह टूर भारतीय इतिहास में पहली बार हो रहा है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)