त्योहारों में भीड़ से राहत: रेलवे चलाएगा हरियाणा-गुजरात के बीच Special Train, इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

punjabkesari.in Thursday, Sep 11, 2025 - 12:04 PM (IST)

डेस्कः आगामी त्योहारी सीजन के दौरान यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने ओखा (गुजरात) से शकूरबस्ती (दिल्ली) के बीच सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन हरियाणा और राजस्थान होते हुए दिल्ली पहुंचेगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि यह स्पेशल ट्रेन ओखा और शकूरबस्ती के बीच 23 सितंबर से 26 नवंबर तक कुल 10 ट्रिप लगाएगी।

ट्रेन नंबर 09523 – ओखा से शकूरबस्ती

प्रारंभ दिनांक: 23 सितंबर 2025

समाप्ति दिनांक: 25 नवंबर 2025

यह ट्रेन हर मंगलवार को सुबह 10:00 बजे ओखा से रवाना होकर, बुधवार सुबह 4:05 बजे जयपुर पहुंचेगी और 4:15 बजे जयपुर से प्रस्थान कर सुबह 10:35 बजे शकूरबस्ती स्टेशन (दिल्ली) पहुंचेगी।

ट्रेन नंबर 09524 – शकूरबस्ती से ओखा

प्रारंभ दिनांक: 24 सितंबर 2025

समाप्ति दिनांक: 26 नवंबर 2025

यह ट्रेन हर बुधवार दोपहर 1:15 बजे शकूरबस्ती से रवाना होकर शाम 6:20 बजे जयपुर पहुंचेगी और 6:30 बजे जयपुर से प्रस्थान कर गुरुवार दोपहर 1:50 बजे ओखा स्टेशन पहुंचेगी।

ठहराव के प्रमुख स्टेशन (3 राज्यों में सेवा)

गुजरात में :-

द्वारका, खंभालिया, जामनगर, हापा, राजकोट, सुरेन्द्रनगर, विरमगाम, महेसाणा, ऊंझा, सिद्धपुर, पालनपुर

राजस्थान में :-

आबू रोड, फालना, मारवाड़, ब्यावर, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, दौसा, बांदीकुई, अलवर

हरियाणा व दिल्ली में :-

रेवाड़ी, गुरुग्राम, दिल्ली कैंट

कोच संरचना

इस सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन में कुल 16 डिब्बे होंगे, जिसमें...

  • 1 सेकंड एसी कोच
  • 2 थर्ड एसी कोच
  • 1 थर्ड एसी इकोनॉमी कोच
  • 6 स्लीपर कोच (द्वितीय शयनयान)
  • 4 जनरल (साधारण श्रेणी) कोच
  • 1 पावर कार
  • 1 गार्ड डिब्बा

रेलवे प्रशासन यात्रियों से अनुरोध करता है कि वे इस सुविधा का लाभ उठाएँ और यात्रा से पूर्व आरक्षण अवश्य करवाएं। त्योहारों के दौरान यह सेवा यात्रा को अधिक सुगम और सुलभ बनाएगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static