Indian Railways: होली पर चलेंगी विशेष ट्रेनें, रेलवे ने तैयारियां की शुरू

punjabkesari.in Wednesday, Feb 19, 2025 - 02:02 PM (IST)

डेस्कः अगले माह की 14 तारीख को होली का पर्व मनाया जाएगा। इसको लेकर भारतीय रेलवे ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। होली पर एक बार फिर रेलवे विशेष ट्रेनों का संचालन करेगा। रेलवे जल्द ही ट्रेनों की सूची जारी कर सकता है। यह ट्रेनें बिहार और यूपी की तरफ संचालित होंगी। 

ट्रेनों के संचालन से पहले रेलवे ने उन मार्गाें का आंकलन शुरू किया है, जहां पर काफी संख्या में यात्री सफर करते हैं। वहीं टिकटों के आरक्षण को लेकर भी कार्रवाई आरंभ की गई है ताकि आरक्षित और वेटिंग टिकट के आंकड़ों के आधार पर भी ट्रेन के संचालन को लेकर रेल मार्गाें का निर्धारण किया जा सके।

250 ट्रेनों का हो रहा संचालन

उत्तर रेलवे अंबाला मंडल के अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन से रोजाना 250 से अधिक ट्रेनों का संचालन हो रहा है। पंजाब, हिमाचल, उत्तराखंड, दिल्ली और राजस्थान से मंडल के स्टेशन आपस में जड़े हुए हैं। वहीं, स्टेशन से काफी संख्या में श्रमिक भी सफर करते हैं। रोजाना लगभग 30 से 35 हजार यात्री कैंट स्टेशन से ट्रेनों में सफर करते हैं। त्योहार के दिनों में यात्रियों का आंकड़ा 80 से 90 हजार तक पहुंच जाता है। ऐसे में यात्रियों की भीड़ को काबू करना सुरक्षा एजेंसियों के लिए चुनौती बन जाता है।
 
त्योहार में अंबाला कैंट स्टेशन पर हो जाती काफी भीड़ः प्रबंधक  

इसको लेकर अंबाला मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक नवीन कुमार ने कहा कि होली को लेकर भीड़भाड़ वाली ट्रेनों का आंकलन किया जा रहा है ताकि विशेष ट्रेनों का संचालन किया जा सके। इसके अलावा नई दिल्ली स्टेशन पर हुए हादसे के बाद भीड़ प्रबंधन को लेकर भी योजना तैयार हो रही है जिससे किसी अन्य स्टेशन पर ऐसे हालात न बनें। त्योहार के दिनों में अंबाला कैंट स्टेशन पर भी काफी भीड़ हो जाती है।  

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static