कॉमनवेल्थ गेम्स- 2022 के लिए भारतीय महिला टीम घोषित, ये पहलवान दिखाएंगे दम

punjabkesari.in Monday, May 16, 2022 - 10:16 PM (IST)

डेस्क: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022  के लिए रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया ने भारतीय महिला टीम की घोषणा कर दी है। भारतीय खेल प्राधिकरण के लखनऊ सेंटर में सोमवार को सिलेक्शन ट्रायल के बाद टीम की घोषणा की गई है। इस बार बर्मिंघम में खेले जाने वाली इस मल्टी स्पोर्ट्स प्रतियोगिता में चयनकर्ताओं ने युवा और अनुभव का मिश्रण रखा है। टीम में पूजा गहलोत (50 किग्रा), विनेश फोगाट (53 किग्रा), अंशु मलिक (57 किग्रा), साक्षी मलिक (62 किग्रा), दिव्या काकरान (68 किग्रा) और पूजा डांडा (76 किग्रा) का नाम शामिल है।

सिलेक्शन कमेटी ने पिछले कॉमनवेल्थ की सिल्वर मेडलिस्ट बबिता फोगाट और किरण को बाहर किया है। पिछली बार की गोल्ड मेडलिस्ट विनेश फोगाट, सिल्वर मेडलिस्ट पूजा डांडा और रियो ओलिंपिक की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट साक्षी मलिक टीम में शामिल हैं।

वही अगर कॉमनवेल्थ खेलों में भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन की बात की जाए तो भारत ने इन खेलों के दौरान अब तक कुल 503 मेडल जीते हैं। जिनमें से0 181 गोल्ड, 173 सिल्वर और 149 ब्रॉन्ज शामिल हैं।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vivek Rai

Recommended News

Related News

static