टॉय गन दिखाकर किया था स्कूल बस पर हमला, चार गिरफ्तार
punjabkesari.in Tuesday, Dec 16, 2025 - 10:46 PM (IST)
गुड़गांव, (ब्यूरो): छात्रों से भरी स्कूल बस का पीछा कर ड्राइवर को गन दिखाकर डंडे से हमला करने के मामले में गुड़गांव पुलिस ने चार आरोपियों को काबू किया है। आरोपियों की पहचान बादशाहपुर निवासी पंकज (उम्र 23 वर्ष), नीरज (उम्र 20 वर्ष), प्रिंस (उम्र 20 वर्ष) तथा सेक्टर-49 निवासी हिमांशु (उम्र 22 वर्ष) के रूप में हुई। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने दो फॉर्च्यूनर गाड़ी, एक डंडा व टॉय गन बरामद की है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
आरोपियों से प्रारंभिक पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि उपरोक्त आरोपी नीरज के भाई लक्ष्य व मामले में शिकायतकर्ता के साथ लगभग 6 महीने पहले किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी, जिसकी रंजिश के चलते आरोपी नीरज ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर योजना बनाई और योजनानुसार आरोपी हिमांशु सफेद रंग की फॉर्च्यूनर गाड़ी तथा आरोपी नीरज काले रंग की फॉर्च्यूनर गाड़ी चलाकर लाया था और स्कूल वैन का पीछा करते हुए उन्होंने पहले बस को रुकवाने के लिए ड्राइवर को टॉय गन दिखाई और जब ड्राइवर ने बस नहीं रोकी तो उन्होंने बस पर डंडे से हमला कर दिया। जब ड्राइवर बस को लेकर एमडीआई चौक पर ट्रैफिक पुलिस के बूथ पर पहुंचा तो वह मौके से फरार हो गए थे।
मामले की सूचना मिलते ही सिविल लाइन्स थाना पुलिस सहित अपराध शाखा व फॉरेंसिक टीमें भी मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने केस दर्ज कर इन चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।