हरियाणा के 36 पहलवानों को झटका, कुश्ती संघ ने ''खेलो इंडिया'' की सूची से हटाए नाम, जानिए वजह

punjabkesari.in Friday, May 29, 2020 - 05:07 PM (IST)

हरियाणा डेस्कः देश के लिए खेलने का सपना लेकर आगे बढ़ रहे पहलवानों को बड़ा झटका देते हुए भारतीय कुश्ती संघ ने हरियाणा के 36 पहलवानों समेत 101 को खेलो इंडिया योजना की सूची से हटा दिया है। भारतीय कुश्ती संघ ने इन सभी पहलवानों से इनका विवरण मांगा था, लेकिन उसके बावजूद किसी भी पहलवान ने अपना विवरण नहीं दिया जिस कारण संघ ने ये कदम उठाया। कुश्ती संघ को इन सभी पहलवानों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए नाम हटाना पड़ा।

कुश्ती संघ के पदाधिकारियों ने इतने बड़े स्तर पर पहलवानों का नाम खेलो इंडिया से हटाए जाने की सूची भी जारी कर दी है और अब लॉकडाउन खुलने के बाद दोबारा से खेलो इंडिया के लिए प्रक्रिया शुरू हो सकती है। खेलो इंडिया के 101 पहलवानों से उनका विवरण मांगा गया था, लेकिन पहलवानों ने विवरण नहीं दिया। जिसके बाद उनका नाम सूची से हटा दिया गया है। अब लॉकडाउन के बाद पहलवान शामिल करने को लेकर ही फैसला होगा।  इनमें हरियाणा से सबसे ज्यादा 36 पहलवान तो दिल्ली से 21 पहलवान शामिल थे, जबकि अन्य पहलवान चंडीगढ़, पंजाब, यूपी, महाराष्ट्र, केरल, राजस्थान समेत कई जगहों के शामिल थे।

जानिए क्या है खेलों इंडिया मुहिम
सरकार ने खिलाड़ियों की प्रतिभा को उभारने के लिए खेलो इंडिया को शुरू किया है । इसमें स्कूलों के लिए राष्ट्रीय स्तर के अलावा अन्य प्लेटफार्म पर खेलने वाले खिलाड़ियों को चुना जाता है और उनको सरकार की ओर से सभी बेहतर सुविधाओं के साथ प्रैक्टिस कराई जाती है। ऐसे ही देशभर के पहलवानों को खेलो इंडिया योजना के तहत चुना जाता है और उनको साई सेंटर समेत अन्य-अन्य जगहों पर बेहतर सुविधाओं के साथ प्रैक्टिस कराई जाती है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static