करनाल में कटा इस साल का सबसे बड़ा चालान, वजह जानकर हो जाओगे हैरान...
punjabkesari.in Monday, Jan 12, 2026 - 09:16 PM (IST)
करनाल : सिविल लाइन थाना प्रभारी रामलाल ने आज पुलिस टीम के साथ कार्रवाई करते हुए काले शीशे वाली एक कार को पकड़ा। इस कार में 3 युवक सवार थे, जिनमें से कार चला रहा युवक मात्र 19 वर्ष का बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार, कार के शीशे पूरी तरह से काले थे, जो मोटर वाहन अधिनियम का स्पष्ट उल्लंघन है।
जानकारी के मुताबिक थाना प्रभारी रामलाल जब गश्त पर थे, तभी उनकी नजर काले शीशे वाली एक संदिग्ध कार पर पड़ी। पुलिस ने कार को रोकने का प्रयास किया, लेकिन कार सवार युवकों ने वाहन नहीं रोका और आगे बढ़ते रहे। इसके बाद पुलिस ने कार का पीछा किया और कुछ दूरी पर जाकर उसे रोकने में सफलता हासिल की।
कार को रोकने के बाद जब पुलिस ने जांच की तो पाया गया कि कार में 3 युवक बैठे हुए थे और चालक की उम्र 19 वर्ष थी। नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर पुलिस ने कार का ₹70,000 का चालान काट दिया। इसके साथ ही पुलिस ने कार को इंपाउंड कर सिविल लाइन थाने में खड़ा कर दिया है।
थाना प्रभारी रामलाल ने बताया कि काले शीशे लगाना कानूनन अपराध है और इससे सुरक्षा व्यवस्था पर भी असर पड़ता है। ऐसे मामलों में किसी प्रकार की ढील नहीं दी जाएगी। फिलहाल पूरे मामले की जांच जारी है और जांच के बाद यदि कोई अन्य उल्लंघन सामने आता है तो आगे की कार्रवाई भी की जाएगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)