इंडिगो की फ्लाइट हुई कैंसल… पिता बन गए हीरो! रातभर 800 किमी दौड़ाई कार, बेटे को पहुंचाया इंदौर
punjabkesari.in Thursday, Dec 11, 2025 - 02:54 PM (IST)
हरियाणा डेस्क : कुछ दिनों से इंडिगो की उड़ाने रद्द हो रही हैं। जिसकी वजह से देशभर में हाहाकार मचा हुई है। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों को पेरशानियों को सामना करना पड़ रहा है। वहीं हरियाणा के रोहतक के एक परिवार को भी परेशानी झेलनी पड़ी। उसके बाद पिता ने कार से बेटे को इंदौर पहुंचाया।
बता दें कि रोहतक के मायना गांव की पंघाल परिवार को भी इंडिगो की फ्लाइट रद्द होने की वजह से परेशानी उठानी पड़ी। पेशे से वकील राजनारायण पंघाल ने एक ही रात में 800 किमी का सफर तय किया, ताकि उनके बेटे का इंदौर में पेपर दे पाए। राजनारायण के बेटे के प्री बोर्ड एग्जाम थे। राजनारायण ने बताया कि उनके 17 साल का बेटा आशीष इंदोर में 12वीं में पढ़ता है। वह छुट्टी पर घर आया था। उनका बेटा शूटिंग का खिलाड़ी भी है और 8 दिसंबर को उसका एग्जाम था। ऐसे में वह छह दिसंबर को दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे तो पता चला कि इंदौर की फ्लाइट कैंसल हो गई है. फिर उन्होंने सोचा कि अब तो बेटा इंदौर पहुंच नहीं पाएगी और उसके जो अवार्ड मिलना था वो भी नहीं मिल पाएगा। उसके बाद राजनारायण ने तय किया कि बेटे को किसी भी तरह इंदौर पहुंचाना है। उन्होंने कार से इंदौर का सफर करने का फैसला लिया. दिल्ली से इंदौर का फासला करीब 800 किमी था। उन्होंने सारी रात कार चलाई और फिर अगली सुबह समय पर इंदौर पहुंचे।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)