डॉ. सुशील गुप्ता ने सरकार को घेरा, कहा - हरियाणा में महंगाई दर 6.49% जबकि दिल्ली में सबसे कम 2.24

punjabkesari.in Saturday, Oct 21, 2023 - 06:55 PM (IST)

चंडीगढ़ : आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद डॉ. सुशील गुप्ता ने शनिवार को हरियाणा में बढ़ती महंगाई को लेकर खट्टर सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि पूरे देश में हरियाणा महंगाई में राजस्थान के बाद नंबर दो पर है। प्रदेश के लोग महंगाई से त्रस्त हैं। ऊंची कीमतों का प्रभाव हरियाणा में आसमान छू रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता महंगाई की चक्की में पीस रही है। जिस पर खट्टर सरकार का कोई कंट्रोल नहीं है। पिछले 9 सालों में खट्टर सरकार महंगाई को रोकने में नाकाम साबित हुई है।

उन्होंने कहा कि हरियाणा पिछले महीने भारत में दूसरे सबसे अधिक महंगे राज्य में शामिल हो गया है। पिछले सप्ताह जारी आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, इस सितंबर में हरियाणा में सबसे अधिक महंगाई दर्ज़ की गई है। सितंबर 2023 के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) पर राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) के आंकड़ों से पता चलता है कि हरियाणा में खुदरा महंगाई दर 6.49 प्रतिशत थी, जबकि राष्ट्रीय महंगाई दर 5.02 प्रतिशत है। राजस्थान 6.53 प्रतिशत के बाद हरियाणा दूसरा सबसे अधिक महंगा राज्य है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश में 5.45 प्रतिशत और हिमाचल प्रदेश में 5.12 प्रतिशत दर्ज की गई। दिल्ली में महंगाई दर 2.24 प्रतिशत रही, जो छत्तीसगढ़ के बाद देश में दूसरी सबसे कम है। उन्होंने कहा कि आज हरियाणा बेरोज़गारी में नंबर वन है, अपराध में नंबर वन है, नशे में नंबर वन है और अब महंगाई में भी नंबर वन बनने जा रहा है।

वहीं उन्होंने बताया कि अगस्त माह के आंकड़ों के अनुसार हरियाणा में मुद्रास्फीति दर 8.27% दर्ज की गई, जबकि दिल्ली में सबसे कम दर 3.1% दर्ज की गई। उन्होंने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार में बिजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य के अलावा सभी मूलभूत सुविधाएं मुफ्त हैं, वहीं सरकार पर एक पैसे की देनदारी भी नहीं है। बल्की 8000 करोड़ रुपये से ऊपर का सालाना मुनाफ़ा कमाती है। जबकि हरियाणा में महंगाई ने जनता का जीना मुश्किल कर रखा है और सरकार की तरफ से भी कोई सुविधा नहीं दी गई है। परंतु 50000 करोड़ रुपये से ऊपर सालाना घाटा है। उन्होंने कहा कि खट्टर सरकार को प्रदेश की जनता को मूलभूत सुविधाएं देना और महंगाई से राहत देना दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार से सीखना चाहिए।

इसके अलावा उन्होंने कहा कि सीएम खट्टर के राज में हरियाणा में बिजली और पानी के बिल बढ़ाकर दिए जा रहे हैं। बिल नहीं भरने पर गरीबों के कनेक्शन काटे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि खट्टर सरकार की नीतियों से पूरा प्रदेश त्रस्त हो चुका है। आने वाला समय आम आदमी पार्टी का है। जनता वोट की चोट से खट्टर सरकार को सबक सिखाने का काम करेगी। प्रदेश में 2024 में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी और प्रदेश की जनता को दिल्ली की तर्ज पर महंगाई से राहत देने का काम करेंगे।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Related News

static