Winter Vacation में हरियाणा के JBT टीचर की पहल, छुटि्टयां मनाने की जगह कर रहा ये बड़ा काम
punjabkesari.in Tuesday, Jan 07, 2025 - 02:56 PM (IST)
उचाना/जींद (अमनदीप पिलानिया) : हरियाणा में 1 से 15 जनवरी तक विंटर वैकेशन के चलते जहां अध्यापक छुट्टियों पर हैं। वहीं जेबीटी (JBT) टीचर बच्चों को फ्री में अंग्रेजी पढ़ा रहे हैं। जींद जिले के काब्रच्छा गांव की चौपाल में उनकी क्लास लगती है। जेबीटी टीचर राजेश कुमार गांव की चौपाल में क्लास लगा कर विद्यार्थियों को शीतकालीन अवकाश में 2 घंटे मुफ्त में कोचिंग दे रहा है।
बता दें कि पहली कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक के करीब 60 विद्यार्थी हर रोज चौपाल में अंग्रेजी विषय को पढ़ने के लिए पहुंच रहे है। यहां पर क्लास की शुरूआत स्कूल की तरह पहले प्रार्थना सभा करके की जाती है। राजेश कुमार गुरूग्राम जिले में जेबीटी टीचर के तौर पर कार्यरत है। इन दिनों वह गांव में शीतकालीन अवकाश में आया हुआ है। जेबीटी अध्यापक राजेश कुमार सात बार एचटेट पास कर चुके है तो वो इंग्लिश में एमए भी कर चुके हैं। राजेश कुमार ने बताया कि शीतकालीन अवकाश में वो गांव में आया तो उसके मन में आया कि वो गांव के पहली कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को अंग्रेजी विषय पर मुफ्त कोचिंग दे, ताकि विद्यार्थियों को अंग्रेजी का ज्ञान होने के साथ-साथ उनकी अंग्रेजी विषय पर पकड़ मजबूत हो।
राजेश कुमार अब हर रोज सुबह 9 बजकर 30 मिनट से 11 बजकर 30 मिनट तक मुफ्त कोचिंग विद्यार्थियों को दे रहे है। जेबीटी अध्यापक राजेश कुमार ने सराहनीय कार्य शीतकालीन अवकाश में किया है। इस तरह से सभी को चाहिए कि वो अपने-अपने गांव में समय निकाल कर विद्यार्थियों को अलग-अलग विषय की पढ़ाई करवाएं ताकि जो विद्यार्थी जिस विषय में कमजोर हो उसको वो आसानी से कोचिंग लेकर पढ़ सकें। शिक्षा से ही जीवन है। अंग्रेजी विषय में ग्रामीण अंचल के विद्यार्थी पढ़ने से बचते है। इस तरह की कोचिंग मिलने से विद्यार्थियों की रूचि अंग्रेजी विषय को पढ़ने के लिए बढ़ेगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)