इनेलो प्रत्याशी गुरप्रीत सिंह ने भरा नामांकन, कांता चौटाला बोलीं- हमने युवा उम्मीदवार को उतारा
punjabkesari.in Friday, May 03, 2024 - 06:07 PM (IST)
अंबाला (अमन कपूर): इनेलो के अंबाला लोकसभा प्रत्याशी गुरप्रीत सिंह ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान कांता चौटाला भी मौजूद रही। कांता चौटाला ने कहा हमने युवा उम्मीदवार को उतारा है दूसरी तरफ बड़े बड़े घराने है।
अंबाला लोकसभा सीट से इंडियन नेशनल लोकदल प्रत्याशी गुरप्रीत सिंह ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान कांता चौटाला भी गुरप्रीत सिंह के साथ मौजूद रही। कांता चौटाला ने कहा हमने चुनाव की रणनीति बना ली है जिसका खुलासा नहीं किया जाएगा। कांता चौटाला ने कहा हमने युवा उम्मीदवार को उतारा है दूसरी तरफ बड़े बड़े घराने है, उनका विरोध हो रहा है।
इस दौरान इनेलो जिलाध्यक्ष शीशपाल जिंधेड़ी भी मौजूद रहे और गुरप्रीत सिंह का नामांकन दाखिल करवाया। गुरप्रीत ने कहा उन्हें बहुत प्यार लोगों से मिल रहा है। वहीं इनेलो जिलाध्यक्ष शीश पाल जिंधेड़ी ने कहा इनेलो 36 बिरादरी की पार्टी है सभी को साथ लेकर चलती है इनेलो को खूब समर्थन मिल रहा है। गुरप्रीत सिंह गिल को मैदान में उतारा है इन्होंने किसान आंदोलन में भी खूब सेवा की है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)