हरियाणा के दक्ष कामरा का IPL में चयन, पिता बोले-मैं भी क्रिकेटर बनना चाहता था...अकादमी पहुंचने पर हुआ स्वागत

punjabkesari.in Saturday, Dec 20, 2025 - 05:10 PM (IST)

अंबाला(अमन):  अंबाला के बराड़ा कस्बे की एक अकादमी से दक्ष कामरा का IPL में चयन हुआ है दक्ष के आईपीएल में सिलेक्शन होने की सूचना मिलने के बाद परिजन और स्कूल में खुशी की लहर है ।आईपीएल में सिलेक्शन होने के बाद दक्ष कामरा आज बराड़ा स्थित अकैडमी में पहुंचे जहां पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। दक्ष के बराड़ा मे स्कूल मे उसके मम्मी व पापा भी पहुंचे जहाँ पर उनका जब स्वागत किया गया तो वो भावुक होकर मंच पर ही रों पड़े ! साथ ही दक्ष ज्यादातर अपने प्रशंसको मे ही घिरे रहें ! 

PunjabKesari
अंबाला के बराड़ा कस्बे की एक अकादमी से दक्ष कामरा का IPL में चयन हुआ है दक्ष के आईपीएल में सिलेक्शन होने की सूचना मिलने के बाद परिजन और स्कूल में खुशी की लहर है आईपीएल में सिलेक्शन होने के बाद दक्ष कामरा आज बराड़ा स्थित अकैडमी में पहुंचे जहां पर उनका जोरदार स्वागत किया गया।

मीडिया से बातचीत करते हुए दक्ष कामरा ने बताया कि सभी दोस्त और परिवार के लोग खुश हैं दक्ष ने अपने कोच अनिरुद्ध का धन्यवाद करते हुए कहां कि उन्होंने हर मोड़ पर सपोर्ट किया है जिसके चलते मैं आज यहां तक पहुंच पाया हूं। दक्ष मूल रूप से हिसार का रहने वाला है और अंबाला के बड़ा स्थित अकैडमी में कोच हरजोत सिंह के पास प्रैक्टिस करता था। दक्ष ने बताया कि उनके परिवार ने उनका पूरा सपोर्ट किया उनके पापा का बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर का काम है मम्मी हाउसवाइफ है। हाल ही में अहमदाबाद में मैच चल रहे थे जहां खेलते हुए स्काउट टीम ने देखा और उसके बाद राजस्थान रॉयल्स और केकेआर टीम ने ट्रायल के लिए भेजा इसके बाद KKR ने सिलेक्ट कर लिया। अब भविष्य में इंडिया के लिए खेलना चाहता हूं। 

PunjabKesari

दक्ष कामरा के कोच हरजोत सिंह ने बताया कि वो क्रिकेट कोच हैं दक्ष पिछले सात आठ सालों से उनके पास कोचिंग ले रहा है जब यह 11 साल का था तब से यहां पर है दक्ष एक अच्छा बॉलर है और इसका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है और आईपीएल में टीम कोलकाता नाइट राइडर्स में सिलेक्ट हुआ है ।

PunjabKesari

दक्ष के पिता राकेश कामरा ने बताया कि वो हिसार के रहने वाले हैं। पहले यह यूनिवर्सिटी में कोचिंग लेता था उसके बाद यहां आया बीच में सरदार कोरोना आ गया फिर वापस दक्ष को हिसार आना पड़ा दक्ष के कोच चाहे वह हिसार से हो या अंबाला से हो सभी ने बहुत सपोर्ट किया जिसके बदलत आज इस मुकाम पर पहुंचा है। दक्ष के IPL में सिलेक्शन के बाद सभी खुश है और आने वाले समय में इंडिया के लिए खेले यह उनका सपना है। दक्ष की मम्मी ने बताया कि इसके सिलेक्शन के बाद परिवार में खुशी की लहर है दक्ष के सिलेक्शन के पीछे उसके पिता का अहम रोल है इसके साथ-साथ कोच हरजोत सिंह का भी अहम योगदान है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static