SYL मुद्दे पर इनेलो का जेल भरो अांदोलन जारी
punjabkesari.in Friday, Jul 13, 2018 - 02:12 PM (IST)

अंबाला(अमन कपूर): अंबाला में एसवाईएल मुद्दे को लेकर इनेलो ने जेल भरो अांदोलन जारी कर दिया है, जिसमें शिरकत करने के लिए नेता प्रतिपक्ष अभय चौटाला , इनेलो प्रदेशाध्यक्ष अशोक अरोड़ा और बसपा प्रदेशाध्यक्ष प्रकाश भारती मंच पर पहुंच चुके हैं। उनका कहना है कि ये अांदोलन केवल एसवाईएल मुद्दे को लेकर किया जा रहा है। उनका कहना है कि संबोधन के बाद इनेलो कार्यकर्ता खुद गिरफ्तारियां देंगे।