5 दिन पहले ही मासूम ने जाना शुरू किया था स्कूल, हुआ कुछ ऐसा ही स्कूल में ही हुई मौत

punjabkesari.in Tuesday, Apr 08, 2025 - 08:18 AM (IST)

जींद: हरियाणा के जींद जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया। जिले के डाहौला गांव में सोमवार दोपहर में समय स्कूल से लौटने के समय संदिग्ध हालत में 4 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। माना जा रहा है कि प्राइवेट स्कूल के बस की चपेट में आने से हादसा हुआ है, जिसमें मासूम बच्चे को अपनी जान गंवानी पड़ी।बता दें कि अभी 4-5 दिनों पहले ही उसने स्कूल जाना शुरू किया था।  
 
जानकारी के मुताबिक, सोमवार को दोपहर के समय हर्षित अपने मकान के पास कुछ ही दूरी पर बेहोशी की हालत में पड़ा मिला। कुछ देर बाद पड़ोसियों की नजर पड़ी, तो उन्होंने देखा कि हर्षित सड़क पर पड़ा हुआ है। बताया जा रहा है कि उसके सिर, चेहरे और टांग पर चोट के निशान थे। शरीर के अन्य उन्होंने तुरंत उसे सिविल अस्पताल में पहुंचाया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसकी सूचना पुलिस की दी गई, जिसके बाद अलेवा थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने मृत बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में रखवा दिया है।

दरअसल, दोपहर के समय हर्षित के स्कूल की बस उसे घर छोड़ने के लिए आई थी। इस दौरान उसके साथ यह हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि हर्षित को बस से उतारने के बाद ड्राइवर बस को मोड़ रहे था, जिसके चलते हर्षित को बस की चपेट में आ गया। इस घटना में हर्षित की मौत हो गई।  वहीं, जांच अधिकारी नफे सिंह ने बताया कि उन्हें इस घटना के बारे में अस्पताल से सूचना मिली है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static