चंडीगढ़ में छात्र संघ चुनाव की तैयारी में जुटी इनसो, मजबूती से लड़ेंगे चुनाव: दिग्विजय चौटाला

punjabkesari.in Wednesday, Aug 13, 2025 - 07:51 PM (IST)

चंडीगढ़ (चन्द्र शेखर धरणी) : जननायक जनता पार्टी की छात्र इकाई इनसो चंडीगढ़ में होने वाले पीयू छात्र संघ चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। पंजाब यूनिवर्सिटी में लगातार महासचिव, सचिव के पद में फतेह हासिल करने वाली इनसो इस बार मजबूती के साथ चुनाव मैदान में उतरेगी और युवाओं की आवाज बुलंद करेगी। 

यह बात जेजेपी के युवा प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला ने कही। बुधवार को दिग्विजय चौटाला ने जेजेपी के युवा नेताओं के साथ छात्र संघ चुनाव को लेकर विचार-विमर्श किया और उन्हें महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए। दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा कि चंडीगढ़ में इनसो पीयू और सभी कॉलेजों में छात्र संघ का चुनाव लड़ेगी और जीत हासिल करके नया इतिहास रचेगी। दिग्विजय ने कहा कि चंडीगढ़ में इनसो लगातार छात्रों के बीच रहकर उनके मुद्दों को उठा रही है और छात्र हित से किए अपने वादों को पूरा करके दिखा रही है इसलिए इनसो के प्रति युवाओं का क्रेज खासा बढ़ा है। 

उन्होंने कहा कि चुनाव को लेकर जेजेपी ने अनेक युवाओं को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी है। दिग्विजय ने कहा कि चंडीगढ़ छात्र संघ चुनाव को लेकर जसविंदर सिंह खेहरा, सोमबीर सिंह, मनोज जोरासी, सचिन चंदौली, राजेश पायलट, पंकज पंवार को चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static