इनसो चलाएगी हाईटेक सदस्यता अभियान, युवाओं को मिलेगी अहम जिम्मेदारी

punjabkesari.in Wednesday, Feb 17, 2021 - 03:43 PM (IST)

चंडीगढ़ (धरणी): जननायक जनता पार्टी की छात्र इकाई इंडियन नेशनल स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन जल्द हरियाणा समेत अन्य कई राज्यों में हाईटेक सदस्यता अभियान चलाकर लाखों नए युवा साथियों को इनसो के साथ जोड़ेगी। पुराने मेहनती साथियों को संगठन में अहम जिम्मेदारियां देने के साथ-साथ इनसो पदाधिकारियों के पहचान पत्र बनाए जाएंगे। यह निर्णय दिल्ली में इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला की अध्यक्षता और जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं इनसो संस्थापक डॉ. अजय सिंह चौटाला की मौजूदगी में राष्ट्रीय व प्रदेश कार्यकारिणी की हुई बैठक में लिए गए। 



इस अवसर पर इनसो हरियाणा प्रदेशाध्यक्ष प्रदीप देसवाल, इनसो छात्रा विंग की कोऑर्डिनेटर मंजू जाखड़, राष्ट्रीय सचिव गौतम नैन, इनसो केंद्रीय कार्यालय सचिव मुनीष चौधरी और इनसो की राष्ट्रीय व प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारी आदि मौजूद रहे। बैठक में हरियाणा समेत अन्य राज्यों में इनसो को कैसे और मजबूत किया जाए, इस बारे में डॉ. अजय सिंह चौटाला और दिग्विजय चौटाला ने पदाधिकारियों को मूलमंत्र दिए।

दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा कि इनसो जल्द हरियाणा, दिल्ली, चंडीगढ़, पंजाब, राजस्थान, यूपी समेत अन्य राज्यों में हाईटेक सदस्यता अभियान की शुरूआत करेगी और कॉलेज, विश्वविद्यालयों में जाकर इनसो के ज्यादा से ज्यादा सदस्य बनाएं जाएंगे। उन्होंने कहा कि इनसो ने जो अपनी नई वेबसाइट www.insoofficial.org व एप्लीकेशन लॉन्च की थी, उसके जरिए भी कई राज्यों से युवा साथी इनसो से जुड़ रहे है और सदस्यता अभियान के दौरान इस वेबसाइट व ऐप के माध्यम से युवाओं को ऑनलाइन सदस्यता ग्रहण करवाई जाएगा। 



वहीं इसके साथ-साथ इनसो के सभी पदाधिकारियों को पहचान पत्र दिए जाएंगे। इस दौरान इनसो संस्थापक डॉ. अजय सिंह चौटाला के समक्ष इनसो द्वारा किए गए छात्र हित व सामाजिक कार्यों की वार्षिक रिपोर्ट भी प्रस्तुत की गई। बैठक को संबोधित करते हुए डॉ. अजय सिंह चौटाला ने कहा कि इनसो एक ऐसा छात्र संगठन है जिसमें हमेशा छात्रों को आगे बढ़ने का मौका दिया जाता है और उनके हित हमेशा सर्वोपरी समझे। उन्होंने कहा कि इनसो संगठन के जल्द होने वाले पुनर्गठन के समय तथा जेजेपी संगठन में इनसो के मेहनती युवा साथियों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।

डॉ. चौटाला ने कहा कि इनसो ने हमेशा विपरीत परिस्थितियों में आगे आकर काम किया और सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यों को भी बखूबी निभाएं। उन्होंने कहा कि जहां कोरोना महामारी के समय में खून की जरूरत को देखते हुए प्रदेशभर में रक्तदान शिविर आयोजित कर रक्त एकत्रित किया गया, वहीं इनसो के साथियों ने जरूरतमंदों तक हरसंभव मदद पहुंचाई। 

उन्होंने कहा कि किसी भी संगठन की जड़ें मजबूत होना बेहद जरूरी होता है और इनसो जेजेपी की मजबूत जड़ हैं। जेजेपी की स्थापना से लेकर सत्ता तक पहुंचाने में छात्र इकाई इनसो की अहम भूमिका रही है। अजय चौटाला ने कहा कि जेजेपी ने प्रदेश के तमाम वर्गों से जो-जो चुनावी वादें किए है, उन्हें सरकार तेजी से अमली जामा पहना रही हैं।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vinod kumar

Recommended News

Related News

static