बीजेपी की मैनिफेस्टो कमेटी का ऐलान, हरियाणा के जाट ओपी धनखड़ को मिली बड़ी जिम्मेदारी
punjabkesari.in Saturday, Mar 30, 2024 - 07:18 PM (IST)

हरियाणा डेस्क: भाजपा ने शनिवार को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मेनिफेस्टो कमेटी का ऐलान किया। कमेटी में कुल 27 मेंबर हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है। वहीं, मेनिफेस्टो कमेटी में हरियाणा को भी जगह मिली है।
बता दें कि ओमप्रकाश धनखड़ को कमेटी में मेंबर बनाया गया है। ओपी धनखड़ अभी पार्टी में राष्ट्रीय सचिव की जिम्मेदारी देख रहे हैं। इससे पहले वो हरियाणा में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं।
गौरतलब है कि ओपी धनखड़ हरियाणा में भाजपा का बड़ा जाट चेहरा हैं। 27 मार्च को ही ओपी धनखड़ को दिल्ली का चुनाव प्रभारी बनाया गया है। राष्ट्रीय सचिव अलका गुर्जर को उनके साथ सह-प्रभारी नियुक्त किया गया।
ओपी धनखड़ ने जताया आभार
महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने पर ओमप्रकाश धनखड़ ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया। उन्होंने कहा कि भाजपा के मैनिफेस्टो में युवा, महिला, गरीब कल्याण, किसान, मजदूर, दुकानदार, छोटे व्यापारी, ग्रामीण विकास और खेती किसानी को वरीयता मिलेगी। साथ ही पीएम मोदी के सशक्त नेतृत्व में इस बार भाजपा 400 पार के संकल्प को जनता के आशीर्वाद से पूरा करने के लिए पार्टी का हर कार्यकर्ता तैयार है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)