हरियाणा में इंस्पेक्टर और हेड कांस्टेबल सस्पेंड, हत्या के मामले में ली थी 37 लाख रूपये की रिश्वत
punjabkesari.in Friday, Apr 18, 2025 - 07:17 PM (IST)

करनाल : करनाल एसपी ने सख्त एक्शन लेते हुए सीआईए इंचार्ज और हेड कॉन्स्टेबल को सस्पेंड कर दिया है। यह कार्रवाई दोनों पुलिसकर्मियों पर हत्या के केस से आरोपियों को बचाने के लिए 37 लाख रुपए लेने के मामले में की गई है। एसपी को शिकायत देने के बाद इसकी डीएसपी ने जांच करवाई थी। जिस पर सख्त एक्शन लेते हुए दोनों को सस्पेंड कर दिया गया है। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर डीएसपी स्तर की जांच चल रही है।
बता दें कि करनाल जिले के गांव मानपुरा में पिछले महीने 12 मार्च को हमलावरों ने एक महिला की हत्या की कर दी। इस घटना में मृतक महिला का पति और बेटा भी गंभीर रूप से घायल हो गया था। इस केस में अभी तक 9 आरोपियों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है। वहीं आरोपियों में से ही किसी ने शिकायत में बताया कि इस केस से नाम निकालने के लिए असंध के सीआईए के इंचार्ज इंस्पेक्टर मनदीप सिंह और हेड कॉन्स्टेबल ऋषि ने 37 लाख रुपए की डिमांड की थी। एसपी ने कहा कि मामला में अगर कोई भी शामिल मिला तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)