हरियाणा में फॉर्च्यूनर पर पुलिस का सायरन लगाना पड़ा महंगा, 35 हजार का कटा चालान

punjabkesari.in Wednesday, Feb 26, 2025 - 04:04 PM (IST)

कैथल: हरियाणा के कैथल में एक कार मालिक को कार पर पुलिस का सायरन व शीशों पर काली फिल्म लगाना महंगा पड़ गया। पुलिस ने फॉर्च्यूनर गाड़ी का 35 हजार रुपए का चालान काटा है। इतना ही नहीं पुलिस ने फॉर्च्यूनर को इंपाउंड कर लिया है। ट्रैफिक एसएचओ राजकुमार राणा ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली थी कि कार मालिक काफी समय से शहर में घूम रहा था और कई जगहों पर सायरन बज रहा था। उन्होंने तुरंत शहर में कार को रुकवाया और मौके पर ही कार की जांच की।
 

उन्होंने बताया कि वाहन मालिक नियमों का उल्लंघन कर रहा था। इस पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है। जब मालिक से सायरन और फिल्म लगाने का कारण पूछा गया तो उसने कहा कि वह वाहन का इस्तेमाल गानों की शूटिंग के लिए करता है। इस पर एसएचओ ने कहा कि वाहन का इस्तेमाल गानों की शूटिंग के लिए हो या घरेलू इस्तेमाल के लिए, सायरन लगाना और काले शीशे बनाना गैरकानूनी है।


एसएचओ ने पूछा कि कौन सा कानून कहता है कि पुलिस सायरन का दुरुपयोग किया जा सकता है और शूटिंग कार में शीशा काला होना चाहिए। इस दौरान मालिक को चेतावनी दी गई कि अगर दोबारा ऐसा किया तो कार के साथ मालिक पर भी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आम जनता से अपील की कि वाहन चलाते समय नियमों का पालन करें अन्यथा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static