Haryana में इंटेलिजेंस ब्यूरो की रेड, ऑनलाइन कंपनी चलाने वाले कारोबारी के घर मारा छापा

punjabkesari.in Tuesday, Feb 11, 2025 - 03:26 PM (IST)

रोहतक: हरियाणा के रोहतक में इंटेलिजेंस ब्यूरो की रेड हुई है। यहां  ऑनलाइन कंपनी चलाने वाले एक कारोबारी के घर और कार्यालय पर मंगलवार तड़के 6:00 बजे की टीम ने छापा मारा है। 6 गाड़ियों में 20 से अधिक अवसर कर्मचारी घर पर तो करीब चार गाड़ियों में 12 लोग ऑफिस पर दस्तावेज तलाश करते हुए पूछताछ कर रहे हैं। 
 

रोहतक के आर्य नगर थाना क्षेत्र स्थित पटेल नगर में चिराग कुमार रहते हैं। उन्होंने एक कंपनी बना रखी है और उनका ऑनलाइन ट्रेडिंग का काम है। उनका हिसार रोड पर कंपनी का कार्यालय है। मंगलवार तड़के सुबह 6:00 बजे चंडीगढ़ और पंजाब नंबर की 6 लग्जरी कारों में 20 से अधिक अधिकारी और कर्मचारी पटेल नगर स्थित चिराग के घर पर पहुंचे और पूछताछ करते हुए दस्तावेज खानदान ने शुरू कर दिए।
 
परिवार के सभी लोगों के मोबाइल अपने कब्जे में ले लिया और सभी को एक कमरे में बैठ कर पूछताछ करने शुरू कर दी। करीब 7 घंटे से लगातार छापेमारी और पूछताछ जारी है। जबकि दूसरी टीम के 10 से 12 लोगों ने कंपनी कार्यालय पर दस्तावेज खाना ले और अपने कब्जे में ले लिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static