Haryana: झज्जर में बेटे का अत्याचार सह न पाई मां, मामला जान आपके भी पैरों तले खिसक जाएगी जमीन

punjabkesari.in Monday, Feb 10, 2025 - 10:57 AM (IST)

झज्जर (प्रवीण धनखड़) : झज्जर के एक गांव में एक बेटे द्वारा अपनी बुजुर्ग मां के साथ बुरी तरह अमानवीय व्यवहार करने का मामला सामने आया है। बेटे द्वारा खाट में पड़ी अपनी बुजुर्ग मां को पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो पुराना बताया जाता है। लेकिन बुजुर्ग महिला के दम तोड़ने के बाद महिला के मायके वाले यहां गांव पहुंचे और उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल भिजवाया।

उधर पुलिस के सामने बेटे ने बुजुर्ग महिला की मौत बीमारी से होने की बात कही है। मामले की सच्चाई क्या है इसका पता लगाने के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल में बुजुर्ग महिला के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले की सच्चाई का पता चलने की बात पुलिस द्वारा कही गई है। लेकिन पुलिस इस घटना को लेकर कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से साफ बचती नजर आई। 

प्रताड़ना के चलते हुई महिला की मौत 

मृतका महिला के भतीजे और भाभी ने सीधे रूप से उसके बेटे और बहू को मौत का जिम्मेवार ठहराया है। उनका कहना है कि बुजुर्ग महिला के साथ अमानवीय व्यवहार किया जाता था और उन्हें पूरी तरह से आशंका है कि बुजुर्ग महिला की मौत प्रताड़ना के चलते ही हुई है। भाभी का कहना था कि महिला ने अपने मायके वाली जमीन अपने भाई के नाम वापिस उतरवा दी थी। उसी को लेकर ही मृतका के बेटे और उसकी बहू उसके साथ मारपीट करते थे।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static