रादौर में रुक-रुक कर बारिश जारी, धान उत्पादक किसानों को होगा फायदा
punjabkesari.in Saturday, Jul 08, 2023 - 11:13 AM (IST)

रादौर (कुलदीप सैनी) : मौसम विभाग के भारी बारिश के अलर्ट के बाद रादौर में आज सुबह से ही बारिश का क्रम रुक रुक का जारी है। बारिश से जहां लोगों को कई दिन से पड़ रही उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। वहीं धान उत्पादक किसानों के लिए भी बारिश फायदेमंद मानी जा रही है।
बारिश से रादौर की कई कॉलोनियों में जलभराव की समस्या से स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के कारण सब्जी उत्पादक किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें साफ़ नजर आ रही है। स्थानीय निवासी संजय कुमार ने बताया कि बारिश से पिछले कई दिनों से पड़ रही उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। उन्होंने कहा कि बारिश के कारण कुछ फसलों को फायदा, तो कुछ को नुकसान होने का अंदेशा है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)